Gold chain snatching: भागवत कथा सुनने आईं 5 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व चेन की चोरी, मचा हडक़ंप, 1 महिला बेहोश
Gold chain snatching: स्वयं-भू शिव मंदिर के प्रांगण में पंडित विवेक जी महाराज द्वारा किया जा रहा है भागवत कथा का वाचन, शिकायत पर पुलिस ने मामले की शुरु की जांच
अंबिकापुर. Gold chain snatching: सरगुजा जिले के लखनपुर में भागवत कथा सुनने पहुंचीं 5 महिलाओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र चोरी हो गई। कथा खत्म होने के बाद जब महिलाओं ने अपने गले पर हाथ फेरा तो उनकी हालत खस्ता हो गई। गले से चेन व मंगलसूत्र गायब (Gold chain snatching) थे। इसकी सूचना जैसे ही लखनपुर पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। फिलहाल पुलिस द्वारा कथा स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
लखनपुर के वार्ड क्रमांक 6 स्थित स्वयं-भू शिव मंदिर के प्रांगण में 25 सितंबर से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय सहित दूर-दराज के महिला-पुरुष शामिल हो रहे हैं। यहां पंडित विवेक जी महाराज द्वारा हर दिन दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक कथा वाचन किया जाता है।
27 सितंबर को भी काफी संख्या में महिला-पुरुष भागवत कथा में शामिल हुए थे। कथा खत्म होने के बाद अचानक महिलाओं के बीच हडक़ंप मच गया। कथा सुनने आईं 5 महिलाओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र (Gold chain snatching) गायब थे। गले से चेन व मंगलसूत्र गायब होने से एक महिला कथा स्थल पर ही बेहोश हो गई थी।
भागवत कथा में महिलाओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र (Gold chain snatching) चोरी होने की खबर मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और कथा स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गौरतलब है कि चोर व स्नेचर्स मंदिरों, भागवत कथा स्थलों पर आईं महिलाओं को अक्सर निशाना बनाते हैं।
इन महिलाओं की चेन व मंगलसूत्र पार
जिन महिलाओं के गले से सोने की चेन व मंगलसूत्र की चोरी (Gold chain snatching) हुई है, उनमें लखनपुर निवासी निर्मला वर्मा पति स्व. अनिल वर्मा, झिनपुरीपारा निवासी खुशबू साहू पति बृजेश साहू, जूना लखनपुर निवासी किरण अग्रवाल पति राकेश अग्रवाल, प्रेमनगर निवासी परमेश्वरी साहू पति रमाशंकर साहू व जूना लखनपुर निवासी संतोष देवी अग्रवाल पति दिनेश अग्रवाल शामिल हैं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Ambikapur / Gold chain snatching: भागवत कथा सुनने आईं 5 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र व चेन की चोरी, मचा हडक़ंप, 1 महिला बेहोश