रिजल्ट आने के बाद वह परेशान थी। इसी बीच शनिवार को उसने अपने घर में फांसी लगा ली। दोपहर करीब 2 बजे मानसी का भाई घर आया और खाना मांगने के लिए बहन को खोजते हुए कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें
SSC all India topper: Video: अंबिकापुर के शुभम बने एसएससी में ऑल इंडिया टॉपर, विदेश मंत्रालय में लेंगे ज्वाइनिंग, दिए ये सक्सेस मंत्र
Girl student commits suicide: खेल में थी अच्छी, गई थी नेपाल
छात्रा द्वारा आत्महत्या (Girl student commits suicide) किए जाने की जानकारी मिलने पर कार्मेल स्कूल के शिक्षक भी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उसका पीएम किया गया। शिक्षकों ने बताया कि मानसी शांत स्वभाव की थी। सप्लीमेंट्री आना कोई ऐसा बड़ा कारण नहीं था, जिससे वह फांसी लगा ले। उसके पास परीक्षा पास करने का मौका था। स्पोट्र्स टीचर डेविड एक्का ने कहा कि छात्रा खेल में भी काफी अच्छी थी। कुछ दिनों पहले ही वह नेशनल खेलने नेपाल गई थी।