सरगुजा जिले के एक गाम में 1 जनवरी को नाबालिग लडक़ी घर में अकेली थी। उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे। इसी बीच 50 वर्षीय बुधराम राजवाड़े उसके घर में घुस आया।
नाबालिग को अकेला देख उसने उसके साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो अधेड़ ने उसे दबोच लिया और उसके साथ बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने नाबालिग को यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया था।
कुछ देर बाद जब नाबालिग के परिजन घर पहुंचे तो उसने उन्हें पूरी बात बताई। इसके बाद वह परिजनों के साथ संबंधित थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
हॉस्टल में 8वीं के छात्र की फांसी पर लटकती मिली लाश, मां से कही थी ये बात, कलेक्टर ने अधीक्षक को दी ये सजा
2 महीने बाद आरोपी गिरफ्तारपीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 354, 450 व पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 8, 10 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु की। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।