यही नहीं, युवक उसे सिगरेट से भी दागता था। प्रताडऩा से त्रस्त युवती ने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर युवती को उसके कब्जे से मुक्त कराया।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 वर्षीय एक युवती की पहचान फेसबुक के माध्यम से आदित्य गुप्ता उर्फ प्रशांत गुप्ता नामक युवक से हुई थी। युवक ने युवती से कहा कि वह दिल्ली में एक कॉल सेंटर में काम करता है, यदि वह यहां आएगी तो उसे भी अच्छा काम दिला देगा।
युवक की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर दिसंबर 28 दिसंबर 2020 को युवती घर से निकल गई। उसने घरवालों से कहा कि वह परीक्षा देने जा रही है। इसके बाद बस में बैठकर सीधे दिल्ली पहुंच गई।
वहां पहुंचकर युवक से संपर्क किया तो वह लेने आ गया। इसके बाद युवती को वह अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। इधर युवती के परिजनों ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट 31 दिसंबर को लिखाई थी।
Read More: COMPUTER CLASS में हुआ प्यार फिर शादी का झांसा देकर किया RAPE
मोबाइल तोड़ा, 6 महीने तक बनाए रखा बंधक
युवक ने युवती का मोबाइल भी तोड़ दिया था ताकि वह अपने परिजनों से बात न कर सके। 6 महीने तक युवक युवती से बलात्कार करता रहा। युवती द्वारा विरोध करने पर वह उसे सिगरेट से भी दागता था।
युवती ने कुछ दिन पूर्व युवक के ही मोबाइल से अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इस पर परिजनों ने कोतवाली में मामले की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस दिल्ली पहुंची और युवक को आरजेड- 64 ब्लॉक वी सेक्टर से गिरफ्तार कर युवती को उसके कब्जे से मुक्त कराया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।