जब युवती ने उसे अपने घर ले जाने के लिए दबाव बनाया तो युवक ने उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी।इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से महिला के शव (Murder and buried body) को मांड़ नदी में गड्ढा खोद कर दफना दिया। फिर घर आकर पत्नी व बच्चों के साथ सो गया। इधर महिला के गायब होने पर परिजन ने कोतवाली में गुम इंसान कायम कराया था।
वहीं राजपुर थाना के मुरका जंगल में मिली युवती की लाश की तफ्तीश पुलिस कर रही थी। इसी बीच शक के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो उसने जली लाश के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया लेकिन एक अन्य युवती की हत्या कर नदी में गाडऩे की बात स्वीकार कर ली।
इस तरह दूसरी महिला की हत्या की की बात पुलिस के सामने आई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यदि युवक पकड़ में नहीं आता तो इस युवती की हत्या (Girl murder) की गुत्थी भी सुलझाने में पुलिस को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ता।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसापाली निवासी 22 वर्षीय इंदु टोप्पो के पति ने कुछ दिन पूर्व उसे छोड़ दिया था। उसके दो बच्चे भी हैं जो गांव में रहते हैं। महिला अंबिकापुर में रहकर मिशन अस्पताल में काम करती थी। फरवरी माह में उसकी दोस्ती मोबाइल के माध्यम से सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर निवासी 25 वर्षीय जोहनदीप टोप्पो पिता मंगल टोप्पो से हुई थी।
जोहनदीप के भी दो बच्चे भी हैं। जोहनदीप ने मोबाइल पर इंदू को फोन पर बताया था कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है और वह दरिमा का रहने वाला है। इसके बाद शादी करने का झांसा देकर उसने महिला के साथ कई बार संबंध (Rape with girl) भी बनाया। इस दौरान इंदू युवक पर शादी का भी दबाव बना रही थी।
इससे तंग आकर युवक ने उसकी हत्या की योजना बनाई। योजनाबद्ध तरीके से वह 19 नवंबर को बाइक से अंबिकापुर आया और महिला को अपने गांव राजापुर ले गया। यहां एक गांव किनारे खेत में स्थित झोपड़ी में रात में उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
साक्ष्य छिपाने शव नदी में दफनाया
जोहनदीप टोप्पो ने इंदू को मौत के घाट उतारने के बाद रात में उसके शव को कंधे पर लादकर १०० मीटर दूर मांड़ नदी पहुंचा। इस दौरान झोपड़ी से वह फावड़ा भी साथ ले गया था, उसने फावड़े से नदी किनारे गड्ढा खोदकर शव को दफन कर दिया। इसके बाद वह अपने घर पहुंचकर पत्नी व बच्चों के साथ सो गया।
जली लाश की शिनाख्त के फेर में दूसरी महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी
इंदू टोप्पो के अंबिकापुर से गायब होने की जानकारी परिजन को मिलने पर उन्होंने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच 1 दिसंबर को राजपुर थाना के ग्राम मुरका जंगल में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी। महिला के शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
इंदू टोप्पो के अंबिकापुर से गायब होने की जानकारी परिजन को मिलने पर उन्होंने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच 1 दिसंबर को राजपुर थाना के ग्राम मुरका जंगल में एक महिला की जली हुई लाश मिली थी। महिला के शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
महिला के शव को शिनाख्त के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्यूरी में रखा हुआ है। कोतवाली व राजपुर पुलिस ने उक्त जली हुई लाश इंदू टोप्पो की होने की आशंका पर जांच शुरू की।
कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने सीतापुर थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी जोहनदीप टोप्पो को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने जली महिला के संबंध में कोई भी जानकारी से तो इनकार किया, लेकिन इंदू की हत्या कर शव दफनाने का जुर्म कबूल लिया। इससे दूसरी महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई।
पुलिस ने गाड़े गए शव को निकलवाया
जोहनदीप टोप्पो द्वारा इंदू की हत्या (Wife friend rape and murder) कर शव नदी में गाडऩे की बात स्वीकारने के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और पीएम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 201 व 302 के तहत अपराध दर्ज कर शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।
आरोपी की पत्नी की सहेली थी इंदू
जोहनदीप टोप्पो ने पुलिस को बताया कि इंदू मेरी पत्नी की दोस्त थी। दोनों के बीच बात-चीत होती था। फरवरी 2019 में जोहनदीप ने पहली बार पत्नी के मोबाइल से इंदू का नंबर खोजकर अपने मोबाइल से उससे बात की थी। इस दौरान उसने इंदू को प्रेम जाल में फंसाने के लिए बताया था कि मैं दरिमा का रहने वाला हूं।
मेरे दो बच्चे हैं और मुझे मेरी पत्नी ने छोड़ दिया है। बातचीत के दौरान दोनों की दोस्ती हो गई और शादी का झांसा देकर जोहनदीप ने उससे कई बार अवैध संबंध भी बनाया था।
मृतका के एटीएम से निकाले 20 हजार
जोहनदीप टोप्पो ने इंदू की मौत के घाट उतारने के बाद उसका पर्स अपने पास रख लिया था। पर्स में एटीएम कार्ड भी था, जिसका पिन नंबर जोहनदीप को पता था। आरोपी ने घटना को अंजाम देने के कुछ दिन बाद इंदू के एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपए भी निकाल लिए थे।
सरगुजा जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- ambikapur Crime