जशपुर-गुमला मार्ग पर स्थित झारखंड के सिमडेगा थाना अंतर्गत ग्राम खालीजोर कुसुमहोती निवासी रूपाली मिलार पिता शंकर मिलार 6 वर्ष 13 नवम्बर को मवेशी चराने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में मवेशी आपस में लडऩे लगे। उनकी चपेट में आकर बालिका गिर गई। इस दौरान मवेशियों ने बालिका (Girl child died) को कुचल दिया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने मवेशियों के बीच से उसे निकाला। फिर सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और घायल बच्ची को सिमडेगा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले गए थे। यहां से इलाज के बाद वे बच्ची को घर लेकर आ गए थे।
14 नवम्बर को बच्ची की तबियत पुन: बिगड़ गई और वे उसे कुमडेगा लेकर पहुंचे। यहां से रेफर करने पर जशपुर जिले के कुनकुरी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, यहां से भी इलाज के बाद गच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया था।
Girl child died: अंबिकापुर अस्पताल में मौत
कुनकुरी अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजनों द्वारा बालिका को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान मंगलवार को बालिका की मौत (Girl child died) हो गई। पुलिस ने बालिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।