अंबिकापुर

Girl child died: 2 मवेशियों की लड़ाई में चली गई 6 वर्षीय बालिका की जान, परिजन सदमे में

Girl child died: मवेशियों को चराने निकली थी बालिका, रास्ते में लडऩे लगे थे मवेशी, उनकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी बालिका

अंबिकापुरNov 20, 2024 / 09:16 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर। मवेशियों की लड़ाई में 6 दिन पूर्व 6 वर्षीय एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। इसी बीच अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत (Girl child died) से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जशपुर-गुमला मार्ग पर स्थित झारखंड के सिमडेगा थाना अंतर्गत ग्राम खालीजोर कुसुमहोती निवासी रूपाली मिलार पिता शंकर मिलार 6 वर्ष 13 नवम्बर को मवेशी चराने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में मवेशी आपस में लडऩे लगे। उनकी चपेट में आकर बालिका गिर गई। इस दौरान मवेशियों ने बालिका (Girl child died) को कुचल दिया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने मवेशियों के बीच से उसे निकाला। फिर सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और घायल बच्ची को सिमडेगा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले गए थे। यहां से इलाज के बाद वे बच्ची को घर लेकर आ गए थे।
14 नवम्बर को बच्ची की तबियत पुन: बिगड़ गई और वे उसे कुमडेगा लेकर पहुंचे। यहां से रेफर करने पर जशपुर जिले के कुनकुरी स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, यहां से भी इलाज के बाद गच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया था।
यह भी पढ़ें

Threat letter: मैनेजर को लिफाफे में मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- 10 लाख रुपए दो, वरना पूरे परिवार को मार डालूंगा

Girl child died: अंबिकापुर अस्पताल में मौत

कुनकुरी अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद परिजनों द्वारा बालिका को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान मंगलवार को बालिका की मौत (Girl child died) हो गई। पुलिस ने बालिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Girl child died: 2 मवेशियों की लड़ाई में चली गई 6 वर्षीय बालिका की जान, परिजन सदमे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.