28 सितंबर को मणिपुर थाना क्षेत्र की एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में महिला एक नाबालिग बालिका को प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पिटाई (Girl child beaten) कर रही है। वहीं बालिका के पिता अपनी बेटी को छोड़ देने के लिए महिला के समक्ष हाथ-पैर जोड़ रहा है।
इसके बावजूद महिला बाल पकडक़र बालिका व उसके पिता के साथ मारपीट (Girl child beaten) करती रही। वीडियो के आधार पर महिला की पहचान प्रीति सिंह के रूप में की गई थी।
पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध तो दर्ज कर लिया है पर उसकी गिरफ्तारी पुलिस अब तक नहीं की है। वहीं वीडियो वायरल होने से पूर्व महिला की बहन ने भी उसके खिलाफ रिपोर्ट मणिपुर थाना में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें
CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत
पुलिस ने कोर्ट के बाहर से लिया था हिरासत में
जिस दिन वीडियो वायरल (Girl child beaten) हुआ था, उसी शाम प्रीति सिंह अपनी बहन के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कराने के लिए न्यायालय में आवेदन बनवा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने न्यायालय परिसर के बाहर से प्रीति सिंह को हिरासत में लिया था। आरक्षकों ने महिला को थाने में रखा था। लेकिन शाम को मणिपुर थाना प्रभारी के निर्देश पर महिला को छोड़ दिया गया था।Girl child beaten: थाना प्रभारी ने महिला को छोड़ा
बालिका के साथ मारपीट करने वाली महिला (Girl child beaten) को पुलिस ने हिरासत में उसी दिन ले लिया था, जिस दिन वीडिया वायरल हुआ था। लेकिन पुलिस ने महिला को थाने में रखने के डर से यह कह कर छोड़ दिया गया था कि अगले दिन सुबह थाने आ जाना, लेकिन महिला पुलिस हिरासत से छूटने के बाद अपने पति व बच्चे को लेकर फरार हो गई। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। यह भी पढ़ें
Professor abused players: बास्केट बॉल ग्राउंड में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर ने कॉलेज के खिलाडिय़ों को दी गाली, वायरल हो रहा वीडियो
महिला के पति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
पुलिस हिरासत से छूटने के बाद महिला अब पुलिस को ही चकमा दे रही है। पुलिस महिला को पकडऩे के लिए लोकेशन के आधार पर पहुंच रही है, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रही है। लोकेशन के आधार पर पुलिस महिला को पकडऩे के लिए ग्राम परसा गई थी, लेकिन वहां से भी वह फरार हो गई। वहीं पुलिस ने महिला के पति व उसकी बेटी (Girl child beaten) को कब्जे में लिया था। पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ प्रतिबंधात्क कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं बच्ची को बालिका गृह भेज दिया है।