परिजन द्वारा मामले की शिकायत बलरामपुर कोतवाली में की गई लेकिन पुलिस ने तत्काल कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं दूसरे दिन पीडि़ता का एमएलसी कराकर घर छोड़ दिया। इसकी खबर जब विधायक वृहस्पति सिंह को लगी तो वे पुलिस पर संवेदनहीन रवैया अपनाने का आरोप लगाकर भडक़ गए।
उन्होंने बलरामपुर टीआई की शिकायत आईजी से भी की। इस मामले में पुलिस ने घटना के तीसरे दिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आईजी के निर्देश पर बलरामपुर एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।
गैंगरेप जैसे बेहद ही गंभीर मामले में संवदनहीन रवैय्या अपनाने के कारण सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी के निर्देश पर बलरामपुर एसपी टीआर कोशिमा ने बलरामपुर कोतवाली टीआई उमेश बघेल को लाइन अटैच कर दिया है। दरअसल 14 वर्षीय किशोरी से 19 फरवरी की रात 3 युवकों ने गैंगरेप किया था।
रात में ही पीडि़ता के परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने कोई हमदर्दी नहीं दिखाई। क्षेत्रीय विधायक वृहस्पति सिंह ने इस मामले में पुलिस की लेटलतीफ कार्रवाई की भत्र्सना की संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए आईजी से मामले की शिकायत की थी।
यही नहीं उन्होंने अपने वाहन से पीडि़ता को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
मामले में बलरामपुर पुलिस ने धारा तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 363, 366ए, 376(२) एन, 506, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर एक आरोपी पिंटू ठाकुर को 20 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं बाद में कुलदीप व एक अन्य को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये था मामला
बलरामपुर जिले के ग्राम सरनाडीह स्थित शिवगढ़ी मंदिर में 19 फरवरी की रात प्रवचन कार्यक्रम चल रहा था। प्रवचन में 14 साल की किशोरी अपनी सहेली के साथ गई थी। रात में यहां से लौटते समय बाइक सवार दो युवकों ने बालिकाओं का रास्ता रोक लिया व छेड़छाड़ करने लगे।
इस दौरान सहेली हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को दांत काट कर वहां से भाग गई, लेकिन 14 वर्षीय किशोरी को आरोपी अपने साथ जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर ग्राम हेगवार में पहाड़ पर स्थित एक सूने मकान में ले गए। यहां आरोपियों का एक साथी पहले से मौजूद था।
तीनों आरोपी पूरी रात उसके साथ बलात्कार करते रहे, इधर सहेली ने गांव में आकर बालिका के परिजन को घटना की सूचना दी। आरोप के अनुसार रात में ही परिजन ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इधर भोर में लगभग 4 बजे आरोपी पीडि़ता को छोडक़र फरार हो गए थे।
संवेदनहीनता बरतने पर किया गया लाइन अटैच
किशोरी से गैंगरेप मामले में कोतवाली पुलिस पर संवेदनहीनता बरतने की शिकायत विधायक द्वारा की गई थी। इस मामले की जांच के निर्देश मैंने बलरामपुर एसपी को दिया था। आरोप सही पाए जाने पर टीआई को लाइन अटैच किया गया है।
रतनलाल डांगी, आईजी सरगुजा