उनके द्वारा की गई मानव सेवा को देखते हुए उन्हें गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया।
गांधी के मूल्य और सिद्धांतों पर चलने वाले लोगों के लिए रायपुर में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन व्यक्तियों का सम्मान और अभिनंदन किया उसमें अंबिकापुर की डॉ. सिस्टर बीट्रिस भी शामिल हैं।
गांधी के मूल्य और सिद्धांतों पर चलने वाले लोगों के लिए रायपुर में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन व्यक्तियों का सम्मान और अभिनंदन किया उसमें अंबिकापुर की डॉ. सिस्टर बीट्रिस भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें आया था पथरी का Operation कराने और Doctor ने निकाल दी किडनी, हंगामा
एक लाख से ज्यादा ऑपरेशन
गौरतलब है कि डॉ. सिस्टर बीट्रिस अपने जीवन काल में 1 लाख से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन कर चुकी हैं। वे सभी मानव को एक सा मानती हैं।
डॉ. बीट्रिस में ये गुण विद्यमान
डॉ. बीट्रिस सांप्रदायिक सौहार्द, अहिंसा, सेवा, बराबरी, सामाजिक सद्भाव इत्यादि के सभी गुण विद्यमान हैं। 82 वर्ष की डाक्टर बीट्रिस को दीन दुखियों की सेवा करने में उम्र आड़े नहीं आती है।