चंदेल ने बताया कि 28 सितंबर को बिलासपुर में एक आम सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना उद्बोधन देने आएंगे। उन्होंने कहा कि सन 2003 में जब प्रदेश में जोगी की सरकार थी, उस समय भी भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की थी और जनता के सहयोग से सरकार बनाई थी।
आज एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की अराजक सरकार है जिसे उखाड़ फेंकने भाजपा ने एक बार फिर विकास यात्रा निकाली है। पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर जगह भ्रष्टाचार कर रही है।
जल जीवन मिशन के लिए केंद्र सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए निवेश किए, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस योजना में भ्रष्टाचार करने में लगी है। कहीं पानी की टंकिया बनी नहीं हैं, कहीं की पाइप अच्छी गुणवत्ता वाली नहीं है, कहीं केवल गड्ढे खोदकर ही छोड़ दिए हैं। डीएमएफ फंड का भी कांग्रेस सरकार ने दुरुपयोग किया है।
जनता को लूटना ही मकसद
रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस राज में अधिकारी कलेक्ट ऑफिसर बन गए हैं। काम हुआ, नहीं हुआ, इससे प्रदेश सरकार को कोई मतलब नहीं है। उन्हें केवल जनता को लूटना है।
कांग्रेस की सरकार प्रदेश में केवल 2 महीने के लिए है और इन्होंने रेत का टेंडर 5 साल के लिए बिचौलियों को दे दिया। कोई नीति नहीं, कोई नियम नहीं, हर जगह कांग्रेसी केवल लूट रहे हैं, शासकीय धन की बर्बादी कर रहे हैं। प्रेस वार्ता मे अनुराग सिंहदेव व नलिनीश ठोकने उपस्थित रहे ।