अंबिकापुर

Football tournament: सरगुजा ने संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा, न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को 3-1 से हराया

Football tournament: संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को मिली शिकस्त, प्रकाश गुप्ता रहे मैन ऑफ द सीरिज

अंबिकापुरOct 11, 2024 / 08:54 pm

rampravesh vishwakarma

Football winner team

अंबिकापुर. Football tournament: शहर के गांधी स्टेडियम में संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता (Football tournament) का फाइनल मैच शुक्रवार को सरगुजा फुटबॉल एकेडमी व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के मध्य खेला गया। इसमें सरगजा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने चरचा की टीम को 3-1 गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज व युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर उपस्थित रहे।
शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित सरगुजा संभाग स्तरीय नॉकआउट कम लीग फुटबॉल प्रतियोगिता (Football tournament) का शुक्रवार को समापन हो गया। फाइनल मैच सरगुजा फुटबॉल एकेडमी व न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा के मध्य खेला गया। अतिथियों ने मैच से पूर्व दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
Runner team
इसके बाद मैच का शुभारंभ किया गया। मैच के शुरूआती क्षणों में ही सरगुजा फुटबॉल एकेडमी की टीम को पेनाल्टी मिला, जिसे खिलाड़ी प्रकाश गुप्ता ने गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से बढ़त बना ली। इसके थोड़ी देर बाद ही न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को भी पेनाल्टी मिला। इसे भी चरचा के खिलाड़ी नितेश ने गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 कर दिया।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच संघषपूर्ण मुकाबला चलता रहा। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन सफलता सरगुजा फुटबॉल एकेडमी की टीम को मिली।

Football tournament
Football final match
खेल (Football tournament) के अंतिम समय में टीम के प्रकाश गुप्ता और अनिल भूषण ने एक-एक गोल कर टीम को 3-1 से बढ़त बना दी, जो अंतिम समय तक बरकरार रही। इस तरह सरगुजा फुटबॉल एकेडमी की टीम ने न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को 3-1 गोल से हराकर विजेता का खिताब हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें

Maa Mahamaya Airport: 21 अक्टूबर को हो सकता है मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने किया मेल

Football tournament: विजेता टीम को मिला 51 हजार नकद पुरस्कार

अतिथियों द्वारा विजेता टीम (Football tournament) को 51 हजार रुपए व शील्ड तथा उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
Football tournament
Football winner team
प्रतियोगिता (Football tournament) में मैन ऑफ द सीरिज प्रकाश गुप्ता, मैन ऑफ द मैच नील भूषण, बेस्ट स्कोरर नितेश गुप्ता न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा, बेस्ट डिफेन्स अजीत सरगुजा फुटबॉल एकेडमी व बेस्ट गोलकीपर फलेन्द्र रहे। व्यक्तिगत रूप से विजेता खिलाडिय़ों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ambikapur / Football tournament: सरगुजा ने संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता पर जमाया कब्जा, न्यू स्पोर्टिंग क्लब चरचा को 3-1 से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.