अंबिकापुर निवासी शुभम सिंह की शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग पर होंडा शो-रूम के पास ही टूनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी का शो-रूम था। शो-रूम में करीब 25-30 इलेक्ट्रिक स्कूटी रखी हुई थी। गुरुवार की रात करीब 8 बजे दुकान संचालक शोरूम बंद कर घर चला गया था।
18 लाख के नुकसान का अनुमान
स्कूटी शो-रूम संचालक शुभम सिंह का कहना है कि दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट से आग लगी है। करीब 25-30 स्कूटी रखी हुई थी, इससे उन्हें करीब 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आग बुझाने में 2 दमकल लगा पानी
शो-रूम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। फायरब्रिगेड प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि आग बुझाने में 2 दमकल पानी लगा।