शहर के अग्रसेन वार्ड निवासी प्रकाश चंद्र पांडेय की अस्तबल के पास मां सर्वेश्वरी जनरल दुकान है। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने देखा कि दुकान के अंदर से धुआं (Fire in shop) निकल रहा है। लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को उसके घर जाकर दी।
सूचना पर दुकान संचालक मौके पर पहुंचा। उसने शटर उठाकर देखा तो दुकान के भीतर सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान संचालक प्रकाश चंद्र पांडेय ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के छज्जे के ऊपर चढक़र रोशन दान से मशाल फेंककर आग (Fire in shop) लगाने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें