अंबिकापुर

Fire in shop: आधी रात मशाल फेंक कर जनरल स्टोर में लगा दी आग, सारा सामान जलकर खाक

Fire in shop: शहर के अग्रसेन चौक स्थित दुकान में बदमाशों ने लगाई आग, मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दुकान संचालक को दी सूचना

अंबिकापुरDec 25, 2024 / 08:33 pm

rampravesh vishwakarma

Set fire from Mashal

अंबिकापुर. शहर के अग्रसेन वार्ड स्थित एक जनरल स्टोर में आगजनी की घटना सामने आई है। आग से दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर (Fire in shop) खाक हो गया। दुकान संचालक ने अज्ञात व्यक्ति पर रोशनदान के से मशाल फेंककर आग लगाने की आशंका व्यक्त की है। आगजनी से उसने 2 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई है।
Shop
शहर के अग्रसेन वार्ड निवासी प्रकाश चंद्र पांडेय की अस्तबल के पास मां सर्वेश्वरी जनरल दुकान है। बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने देखा कि दुकान के अंदर से धुआं (Fire in shop) निकल रहा है। लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को उसके घर जाकर दी।
Fire in shop
Fire in shop
सूचना पर दुकान संचालक मौके पर पहुंचा। उसने शटर उठाकर देखा तो दुकान के भीतर सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकान संचालक प्रकाश चंद्र पांडेय ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के छज्जे के ऊपर चढक़र रोशन दान से मशाल फेंककर आग (Fire in shop) लगाने की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें

Human trafficking: मानव तस्करी: पुलिस ने 4 नाबालिग लड़कियों व 2 लडक़ों को बचाया, ले जाया जा रहा था उत्तर प्रदेश

Fire in shop: 2 लाख के नुकसान का अनुमान

दुकान संचालक का कहना है कि आगजनी में किराने का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आगजनी से उसे 2 लाख से अधिक का नुकसान (Fire in shop) हुआ है। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।

Hindi News / Ambikapur / Fire in shop: आधी रात मशाल फेंक कर जनरल स्टोर में लगा दी आग, सारा सामान जलकर खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.