आसमान से उल्कापिंड गिरने की घटनाएं सुनने को मिलती हैं लेकिन छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर उल्कापिंड की भांति ही शनिवार को आसमान से आग के गोले बरसते दिखाई दिए। ये गोले 2-3 मिनट के भीतर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में देखे गए।
दरअसल रामानुजगंज के लोगों ने आसमान से आग के गोले बरसने का नजारा अपने-अपने मोबाइल में कैद किया। नजारा देखकर लोग हैरान थे कि आखिर जमीन की ओर तेजी से क्या चीज आ रही है। आग का गोला जमीन पर गिरने से पूर्व ही आसमान में ही गायब हो जा रहा था।
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
आसमान से आग के गोले (Fire balls fell from sky) बरसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एक-दूसरे को भी ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। हर कोई यह पूछता नजर आ रहा है कि आखिर ये क्या चीज हैं?
यह भी पढ़ें सरकारी नौकरी लगवा देंगे कहकर 10 युवाओं को लगाई 75 लाख रुपए की चपत, 2 गिरफ्तार
बाद में पता चली ये बात
छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर आग के गोले (Fire balls) बरसने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि यह क्या चीज थी।
बाद में ये बात पता चली कि बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों द्वारा एक प्रकार का बम डिफ्यूज किया गया था, जो आग के गोले के रूप में जमीन की ओर आती दिखाई दी। बताया जा रहा है कि फोर्स जिस क्षेत्र में होती है वहां अपनी मौजूदगी का एहसास कराने ये प्रक्रिया करती है।