रविवार को एसडीएम प्रदीप साहू के नेतृत्व में एक दल ने पीजी कॉलेज ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक (Morning walk) पर निकल कर नियमों का उल्लंघन (Lockdown rules violation) करने वाले 25 लोगों से 7 हजार 200 रुपये जुर्माना (Fine) वसूला। इसी प्रकार तहसीलदार ऋतुराज बिसेन के नेतृत्व में दूसरी टीम ने 22 लोगों से 9 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला।
एसडीएम प्रदीप साहू के नेतृव वाले निगरानी दल को पीजी कॉलेज ग्राउंड में बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक करने वाले दिखे, जो फिजिकल डिस्टेंस का पालन किए बिना एक्सरसाइज कर रहे थे। दल के द्वारा प्रतिबन्धात्मक आदेश के बारे में समझाइश देते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया। इधर तहसीलदार ऋतुराज बिसेन में नेतृत्व वाले टीम द्वारा देवीगंज रोड, गुदरी मार्केट, पुराने बस स्टैंड, नमनाकला तथा सत्तीपारा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई।
इस दौरान सत्तीपारा में जेएमएम फू्रट ट्रेडर्स पर लॉकडाउन (Lockdown) में फ्रूट सेलिंग करने पर 5 हजार रुपये की चालानी कार्यवाही तथा ओम साईं डेयरी पर समय सीमा के बाद भी दुकान खोलने के कारण तालाबंदी (Locked) की कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें सख्त लॉकडाउन देखने रात में निकले कलक्टर-एसपी, जब देखा ये तो कलक्टर ने इन्हें लगाई फटकार
17 हजार रुपए का वसूला जुर्माना
तहसीलदार ने बाहर घूम-घूमकर सब्जी बेचने वाले तथा खरीदने वाले करीब 16 लोगों पर चालानी कार्यवाही करते हुए समझाइश दी। टीम द्वारा कुल 22 लोगों से 9 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार दोनो दलों द्वारा 47 लोगों से कुल 17 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।