मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फैक्ट्री संचालक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सरगुजा जिले के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम बेलकोटा स्थित पवन तोमर की गुड़ फैक्ट्री है। इसी स्थान पर महामाया रोड अंबिकापुर निवासी अंकुर हाड़ा पिता रामदास हाड़ा भी अपनी गुड़ फैक्ट्री लगा रहा है। दोनों गुड़ फैक्ट्री संचालकों के बीच गन्ना खरीदी को लेकर विवाद चल रहा था।
सोमवार की दोपहर 2 बजे पवन तोमर अंकुर के गुड़ फैक्ट्री (Jaggery factory) के बाहर देशी कट्टा हाथ में लेकर आया और गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही देशी कट्टा को अंकुर के ऊपर तान दिया। इसके बाद अंकुर अपनी जान बचाते हुए वहां से भागा और बतौली थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर आरोपी कट्टा समेत गिरफ्तार
कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी (Threatned) देने के मामले में बतौली पुलिस ने धारा 294, 506, 307 व आम्र्स एक्ट (Arms Act) की धारा 25 के तहत आरोपी यूपी के बरोट निवासी पवन सिंह तोमर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।