अंबिकापुर

2 गुड़ फैक्टरी मालिकों की आपस में हुई लड़ाई तो एक ने दूसरे पर तान दिया कट्टा, ये था विवाद

Katta: गुड़ फैक्टरी (Jaggery factory) का दूसरा मालिक जान बचाकर भाग निकला, रिपोर्ट पर कट्टा के साथ आरोपी फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

अंबिकापुरDec 29, 2020 / 09:27 pm

rampravesh vishwakarma

Accused arrested with Katta

बतौली. बतौली थाना अंतर्गत 2 गुड़ फैक्ट्री संचालक आपस में गन्ना खरीदी विवाद को लेकर भिड़ गए। इसमें एक गुड़ फैक्ट्री संचालक ने दिनदहाड़े देशी कट्टा (Katta) तान दिया तो दूसरा फैक्ट्री संचालक जान बचाकर भागा और थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फैक्ट्री संचालक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायालय (Court) में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सरगुजा जिले के बतौली थाना अंतर्गत ग्राम बेलकोटा स्थित पवन तोमर की गुड़ फैक्ट्री है। इसी स्थान पर महामाया रोड अंबिकापुर निवासी अंकुर हाड़ा पिता रामदास हाड़ा भी अपनी गुड़ फैक्ट्री लगा रहा है। दोनों गुड़ फैक्ट्री संचालकों के बीच गन्ना खरीदी को लेकर विवाद चल रहा था।
सोमवार की दोपहर 2 बजे पवन तोमर अंकुर के गुड़ फैक्ट्री (Jaggery factory) के बाहर देशी कट्टा हाथ में लेकर आया और गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। साथ ही देशी कट्टा को अंकुर के ऊपर तान दिया। इसके बाद अंकुर अपनी जान बचाते हुए वहां से भागा और बतौली थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।

रिपोर्ट पर आरोपी कट्टा समेत गिरफ्तार
कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी (Threatned) देने के मामले में बतौली पुलिस ने धारा 294, 506, 307 व आम्र्स एक्ट (Arms Act) की धारा 25 के तहत आरोपी यूपी के बरोट निवासी पवन सिंह तोमर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Ambikapur / 2 गुड़ फैक्टरी मालिकों की आपस में हुई लड़ाई तो एक ने दूसरे पर तान दिया कट्टा, ये था विवाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.