scriptबेटा बाइक खरीदने की कर रहा था जिद, पिता ने कहा- अभी रुपए नहीं है तो कुल्हाड़ी से काट दिया गला | Father murder: Son murdered his father while refused to buy bike | Patrika News
अंबिकापुर

बेटा बाइक खरीदने की कर रहा था जिद, पिता ने कहा- अभी रुपए नहीं है तो कुल्हाड़ी से काट दिया गला

Father murder: बाइक खरीदने से इनकार करने पर कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी (Axe) से कई बार वार कर पिता की कर दी हत्या, पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अंबिकापुरMay 05, 2021 / 09:28 pm

rampravesh vishwakarma

Son murdered father

Father murder accused arrested

अंबिकापुर/लखनपुर. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवरी के खालपारा में एक कलयुगी पुत्र ने पिता के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट (Murder) उतार दिया। पुत्र अपने पिता से बाइक खरीदने के लिए जिद कर रहा था।
रुपए नहीं होने के कारण पिता ने बाइक खरीदने से मना कर दिया। इस बात से नाराज बेटे ने बुधवार की सुबह पिता की हत्या (Father murder) कर दी। इस मामले में लखनपुर पुलिस (Police) ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।

पुलिस समझाइश देकर लौटी ही थी कि युवक ने सो रहे चचेरे ससुर की कुल्हाड़ी मारकर कर दी नृशंस हत्या


इस संबंध में लखनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम केवरी निवासी 24 वर्षीय अनिल सिंह आए दिन अपने पिता 65 वर्षीय भरथरी से विवाद करता था। कुछ दिनों से अनिल अपने पिता से बाइक खरीदने के लिए जिद कर रहा था। पिता के पास रुपए नहीं होने से उसने बाइक खरीदने से मना कर दिया।
इसी बात से नाराज अनिल बुधवार की सुबह 6 बजे अपने पिता से विवाद करने लगा। गुस्से में आकर अनिल ने पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। गंभीर चोट लगने की वजह से भरथरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरा धान नहीं बिकने से गुस्साए किसान ने की सहकारी समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर की नृशंस हत्या

घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस (Surguja Police) ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस पूरी कार्रवाई में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत, अरुण दुबे, प्रबोधन सिंह पोर्ते, आरक्षक रविंद्र साहू, अजय शर्मा, दशरथ राजवाड़े, अतुल शर्मा, दिलसुख लकड़ा, पैमासी राम सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।

Hindi News / Ambikapur / बेटा बाइक खरीदने की कर रहा था जिद, पिता ने कहा- अभी रुपए नहीं है तो कुल्हाड़ी से काट दिया गला

ट्रेंडिंग वीडियो