सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जजगा ऊपरपारा निवासी मंजू खलखो पिता सुकुल खलखो 28 वर्ष बुधवार की सुबह करीब 8 बजे धान का रोपा लगाने खेत तैयार कर रहा था। एक जोड़ी बैलों के साथ वह खेत में पाटा मार ही रहा था कि अचानक ऊपर से गुजरे 11 केवी का तार टूटकर वहां गिरा।
इसकी चपेट में आकर युवा किसान व उसके 2 बैलों की मौके पर ही मौत हो गई। वही छोटा भाई राजकुमार खलखो घटनास्थल से थोड़ी दूर होने की वजह से बाल-बाल बच गया। गनीमत रही कि रोपा लगाने के दौरान यह घटना नहीं घटी, वरना 9 महिलाएं भी इस हादसे का शिकार हो सकती थीं, वे खेत में आने का इंतजार कर रही थीं।
साढ़े 3 घंटे बाद पहुंचे अधिकारी, चक्काजाम
घटना की सूचना के 3 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे गुस्साए भाजपा नेता प्रभात खलखो, भगत सिंह, विंधेश्वरी पैंकरा, विक्की सोनी ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के साथ सीतापुर-मैनपाट मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
आवागमन बाधित होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना के साढ़े 3 घंटे बाद प्रशासनिक, पुलिस व विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का ेसमझाइश दी तथा तात्कालिक सहायता राशि के रूप में मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए प्रदान किए। इसके बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त किया। मुआवजा की शेष राशि 15 दिनों के भीतर देने का आश्वासन दिया गया।
4 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
करंट से युवा किसान की मौत के बाद उसकी 4 बेटियों के सिर से पिता का साया उठा गया। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने इसके लिए बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को दोषी ठहराया है।
घटना के दौरान भाजपा नेताओं के अलावा मृतक का भाई राजकुमार खलखो, तहसीलदार मैनपाट एसएन राठिया, थाना प्रभारी अश्विनी सिंह, जेई विद्युत विभाग नीरज कुजूर समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।