scriptबाइक सवार युवक को रुकवाकर बोला- मैं पुलिसवाला हूं, फिर किया घिनौना काम, जब सामने आई हकीकत तो… | Fake policeman robbery from young man | Patrika News
अंबिकापुर

बाइक सवार युवक को रुकवाकर बोला- मैं पुलिसवाला हूं, फिर किया घिनौना काम, जब सामने आई हकीकत तो…

शहर से घर लौटने के दौरान युवक को बनाया अपना शिकार (Robbery), पीडि़त युवक ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट

अंबिकापुरJun 28, 2019 / 05:14 pm

rampravesh vishwakarma

Fake police

Fake police

अंबिकापुर. खुद को पुलिस वाला बताकर एक युवक ने बाइक से दरिमा की तरफ जा रहे युवक को रोककर वाहन के दस्तावेजों की मांग की। उसने बाइक सवार से हेलमेट नहीं पहनने पर थाने चलने की बात कर बीच सड़क पर उससे मोबाइल व घड़ी लूट (Robbery) ली। युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

अंबिकापुर (Ambikapur) से लगे दरिमा मोड़ पर अपने भाई के साथ रहने वाला मनीष गुप्ता पिता रामजी गुप्ता प्रतीक्षा बस स्टैंड में घड़ी और चश्मा बेचने का काम करता है। गुरुवार को वह बस स्टैंड से वापस दरिमा मोड़ बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान खरसिया चौक पर उसे एक युवक (Robbery) ने हाथ देकर रुकवाया।
यह भी पढ़ें
पुलिस की वर्दी, रिवॉल्वर, कट्टा-चाकू लेकर निकला था युवकों का गिरोह, वाहन चालकों की पिटाई कर लूटे रुपए, ऐसे पकड़े गए

उसने अपने आपको पुलिस (Police) वाला बताकर बाइक के दस्तावेज देने को कहा। दस्तावेज दिखाने के बाद युवक ने उसे कहा कि हेलमेट नहीं पहने हो, थाना चलो। थाना ले जाने के लिए युवक बाइक पर सवार हो गया था।
फिर बीच सड़क पर उसने बाइक सवार मनीष गुप्ता से 2 घड़ी व मोबाइल लूट (Robbery) ली और फरार हो गया। मनीष ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।
सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Hindi News / Ambikapur / बाइक सवार युवक को रुकवाकर बोला- मैं पुलिसवाला हूं, फिर किया घिनौना काम, जब सामने आई हकीकत तो…

ट्रेंडिंग वीडियो