शराब प्रेमी जरा सावधान हो जाएं। दरअसल सरकारी शराब दुकान से जो शराब खरीदकर वे पी रहे हैं, उसमें मिलावट की जा रही है। शराब के वे पूरे पैसे तो दे रहे हैं लेकिन उसके बदले उन्हें सेहत को भारी नुकसान पहुंचाने वाली शराब परोसी जा रही है।
शराब में मिलावट का खेल लंबे समय से चल रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। शराब में मिलावट का वीडियो सामने आने के बाद उनकी नींद खुलती है। इस बार शहर के गाड़ाघाट स्थित शराब दुकान से बेची जा रही शराब में कर्मचारियों द्वारा मिलावट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रुपए ले रहे पूरे, शराब बेच रहे मिलावटी
सरकारी शराब में मिलावट का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। इसके पूर्व भी शराब की बोतलें, ढक्कन, शराब में मिलाने वाला कलर व पैकिंग मशीन जब्त हो चुकी है।
इसके बावजूद शराब दुकान के कर्मचारी किराए के कमरों में मिलावटी शराब तैयार कर ग्राहकों को परोस रहे हैं। शराब के पूरे पैसे ग्राहक तो दे रहे हैं लेकिन उसके बदले उन्हें नकली शराब दी जा रही है।
वीडियो की कराएंगे जांच
शराब में मिलावट का वीडियो सामने आया है। वीडियो की जांच कराएंगे। जांच के बाद ही कुछ कर पाएंगे।
नवनीत तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी
की जाएगी कार्रवाई
आपके माध्यम से वीडियो मिला है। इसकी जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विजय सेन शर्मा, उपायुक्त, आबकारी विभाग