बलरामपुर जिले के कुसमी रतासिली निवासी डॉ. रेणुका केरकेट्टा (Dr. Renuka Kerketta) अंबिकापुर में रहकर होलीक्रॉस हास्पिटल में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका पैशन रहा है। खिताब जीत की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई, जब उन्होंने मिसेज सरगुजा का खिताब बिना किसी तैयारी के जीता।
पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका शुरु से ही पैशन रहा, लेकिन पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही पति के साथ समाज सेवा के कामों से भी जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के लिए वर्ष 2021 में आयोजित मैनपाट फेस्टिवल में उन्हें सीएम भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित भी किया जा चुका है।
युवाओं को दिया ये टिप्स
डॉ. रेणुका ने युवाओं को मॉडलिंग टिप्स ( Modeling tips) देते हुए कहा कि है कि कभी किसी की नकल कर पहचान बनाने की कोशिश न करें। जैसे हैं, वैसे ही खुद को प्यार करें एवं मान-सम्मान दें। उनका कहना है कि ईमानदारी से मेहनत करते रहें, कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती।