scriptअंबिकापुर की डॉ. रेणुका ने जीता एनिग्मा मिसेज एशिया का खिताब, रह चुकी हैं मिसेज छत्तीसगढ़, युवाओं को दिए ये टिप्स | Enigma Mrs Asia: Ambikapur's Dr. Renuka won Anigma Mrs Asia award | Patrika News
अंबिकापुर

अंबिकापुर की डॉ. रेणुका ने जीता एनिग्मा मिसेज एशिया का खिताब, रह चुकी हैं मिसेज छत्तीसगढ़, युवाओं को दिए ये टिप्स

Enigma Mrs Asia: एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट द्वारा थाइलैंड (Thyland) में आयोजित की गई थी मिसेज एशिया प्रतियोगिता, मिसेज सरगुजा और मिसेज छत्तीसगढ़ (Mrs Chhattisgarh) का खिताब भी कर चुकी हैं अपने नाम, अब मिसेज यूनिवर्स की कर रहीं तैयारी

अंबिकापुरAug 23, 2022 / 08:01 pm

rampravesh vishwakarma

Enigma Mrs Asia

Dr Renuka won Enigma Mrs Asia

अंबिकापुर. Enigma Mrs Asia: एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट द्वारा अंतरराष्ट्रीय पेजेंट मिसेज एशिया प्रतियोगिता थाइलैंड के पटाया शहर में आयोजित किया गया। 17 से 19 अगस्त तक चली प्रतियोगिता में देश-विदेश की कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंबिकापुर की डॉ. रेणुका केरकेट्टा ने सभी 12 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए एनिग्मा मिसेज एशिया खिताब (Enigma Mrs Asia award) अपने नाम कर लिया। अब वे मिसेज यूनिवर्स की तैयारी में जुट गई हैं। इसके पूर्व वे मिसेज सरगुजा व मिसेज छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों तथा शहरवासियों में हर्ष का माहौल है।

बलरामपुर जिले के कुसमी रतासिली निवासी डॉ. रेणुका केरकेट्टा (Dr. Renuka Kerketta) अंबिकापुर में रहकर होलीक्रॉस हास्पिटल में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका पैशन रहा है। खिताब जीत की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई, जब उन्होंने मिसेज सरगुजा का खिताब बिना किसी तैयारी के जीता।
इसके डेढ़ साल बाद मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब भी वे दुर्ग में जीतीं। उसी दौरान मिसेज इंडिया इंक में बतौर जोनल क्वालीफायर चुनी गईं। इसके बाद उन्होंने थाइलैंड में आयोजित मिसेज एशिया प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों को पछाडक़र खिताब जीता। अपनी इस उपलब्धि से खुश डॉ. रेणुका ने सफलता का श्रेय अपने परिवार व मित्रों को दिया है। उन्होंने बताया कि अब वे मिसेज यूनिवर्स की तैयारी कर रही हैं।
Enigma Mrs Asia
सीएम के हाथों हो चुकी हैं सम्मानित
पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका शुरु से ही पैशन रहा, लेकिन पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही पति के साथ समाज सेवा के कामों से भी जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के लिए वर्ष 2021 में आयोजित मैनपाट फेस्टिवल में उन्हें सीएम भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित भी किया जा चुका है।

अंबिकापुर की प्रीति ने हरिद्वार में जीता ‘दीवा क्वीन मिसेज इंडिया’ का खिताब, पेशे से हैं टीचर


युवाओं को दिया ये टिप्स
डॉ. रेणुका ने युवाओं को मॉडलिंग टिप्स ( Modeling tips) देते हुए कहा कि है कि कभी किसी की नकल कर पहचान बनाने की कोशिश न करें। जैसे हैं, वैसे ही खुद को प्यार करें एवं मान-सम्मान दें। उनका कहना है कि ईमानदारी से मेहनत करते रहें, कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती।

Hindi News / Ambikapur / अंबिकापुर की डॉ. रेणुका ने जीता एनिग्मा मिसेज एशिया का खिताब, रह चुकी हैं मिसेज छत्तीसगढ़, युवाओं को दिए ये टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो