मैनपाट के नर्मदापुर निवासी नारद यादव (60) शनिवार को मवेशी चराने गांव से लगे दांतीढ़ाब जंगल में गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। इसी बीच रविवार की सुबह उसकी खोजबीन करते हुए दांतीढ़ाब जंगल में गए तो वहां उसकी लाश (Elephants killed villager) पड़ी थी।
लाश को देखकर हाथी द्वारा कुचले जाने (Elephants killed villager) की पुष्टि हुई। शव के आसपास हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।
वहीं वन विभाग ने मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराया। इसके बाद विभाग द्वारा मुआवजे का प्रकरण तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
आंख में टॉर्च की रोशनी पडऩे से बिदके दंतैल हाथी ने ग्रामीण को पटका, फिर कुचलकर मार डाला
Elephants killed villager: शाम होते ही ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं हाथी
नर्मदापुर के आसपास के जंगल में 12 हाथी विचरण (Elephants killed villager) कर रहे हैं। ये शाम होते ही ग्रामीण इलाकों में घुस आते हैं। हाथियों की दहशत के कारण ग्रामीण रात में घरों को छोडक़र छतों पर रात बिताते हैं। हाथी ग्रामीणों की धान और मक्के की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। दो दिन पूर्व हाथियों का दल कापू मुख्य मार्ग पर सडक़ पर आ गया था, जिससे करीब 2 घंटे तक मार्ग बंद रहा था।
यह भी पढ़ें