अंबिकापुर

Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले

Elephant killed man: बलरामपुर जिले में 4 दिन के भीतर हाथी ने 2 महिला समेत 4 लोगों को मार डाला, अकेले घूम रहे हाथी ने मक्के के खेत में ग्रामीण युवक को मारा

3 min read
Elephant who killed man

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हाथियों का आतंक जारी है। पिछले 4 दिन में अलग-अलग इलाके में अकेले घूम रहे हाथी ने 2 महिला व 2 पुरुष समेत 4 लोगों को मार (Elephant killed man) डाला। गुरुवार की सुबह सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र के एक गांव में हाथी ने ग्रामीण युवक को कुचलकर मार डाला। वह मक्के के खेत में 2 साथियों के साथ पानी पटाने गया था। जबकि आधी रात से ही हाथी मक्के के खेत में घुसा हुआ था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की।

बलरामपुर जिले के कोदौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा निवासी दिनेश पोया 35 वर्ष (Elephant killed man) गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे गांव के ही रामकरण गोंड़ 40 वर्ष व रोहित नागवंशी 24 वर्ष के साथ मक्के के खेत में पानी पटाने गया था। इसी बीच खेत में किसी जानवर के होने का अहसास होने पर वह भीतर घुसा।

Man dead body

इसी बीच वहां पहले से मौजूद हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचलकर (Elephant killed man) मार डाला। यह देख साथ गए रामकरण व रोहित वहां से गिरते-बचते भाग निकले। इसकी सूचना उन्होंने गांव में जाकर दी। जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे, दिनेश की मौत हो चुकी थी।

Elephant killed man: रात से ही घुसा था हाथी

बताया जा रहा है कि हाथी रात करीब 3 बजे से ही मक्के के खेत में घुसा था। वह दल से बिछडक़र अकेला विचरण कर रहा है। ग्रामीणों की सूचना (Elephant killed man) पर कोदौरा रेंजर अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे।

Forest team in the villager

उन्होंने मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके 2 छोटे बच्चे भी हैं।

4 दिन में 4 लोगों की गई जान

बलरामपुर जिले में बीते 4 दिन में हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत (Elephant killed man) हो चुकी है। पहली घटना में 31 मार्च की शाम 7 बजे ग्राम फुलवार निवासी अस्मीना अंसारी 45 वर्ष का हाथी ने हाथ उखाड़ दिया था, वह पति को बचाने हाथी से भिड़ गई थी। अगले ही दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

Elephant tore off woman hand

31 मार्च की ही अलसुबह 3 बजे उसी हाथी ने ग्राम रामपुर में कमिश्नर ऑफिस अंबिकापुर में प्यून के पद पर पदस्थ दुर्गा प्रसाद 50 वर्ष को कुचलकर मार (Elephant killed man) डाला था। वह महुआ बीन रहा था। इस घटना के बाद 2 अप्रैल की सुबह 5 बजे शंकरगढ़ क्षेत्र में महिला गिद्दी कोरवा 50 वर्ष की हाथी ने कुचलकर जान ले ली थी। इसके बाद ग्राम घाघरा में गुरुवार की सुबह यह घटना हो गई।

Published on:
03 Apr 2025 03:48 pm
Also Read
View All
Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Gamblers arrested: जंगल में दिनदहाड़े सजा रखी थी जुए की महफिल, पुलिस ने 17 जुआरियों को पकड़ा, 1.40 लाख जब्त

Obscene dance in forest rest house: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस, चौकीदार बोला- तात्कालीन रेंजर नेताओं को देते थे चाबी, डिप्टी रेंजर और महिला फॉरेस्टर सस्पेंड

Congress protest: कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बोलीं- केन्द्र सरकार मनरेगा को समाप्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कर रही तहस-नहस

Murder case: युवक की चाकू घोंपकर की थी हत्या, युवती समेत तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीछा करते पहुंचा था मृतक

अगली खबर