अंबिकापुर

कपड़ा कारोबारी के घर से ईडी ने 3 बोरी व एक ब्रिफकेस दस्तावेज किए जब्त, कारोबारी को भी ले गई साथ

ED raid: दिल्ली से आई ईडी की टीम ने 20 जुलाई की सुबह 6 बजे अंबिकापुर के कपड़ा कारोबारी भाइयों के घर मारा था छापा, रात 9 बजे तक चलती रही कार्रवाई

अंबिकापुरJul 22, 2023 / 09:05 pm

rampravesh vishwakarma

ED team in textile traders house

अंबिकापुर. ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में शुक्रवार की सुबह आईएएस अफसरों व कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारा। इसी कड़ी में दिल्ली से आई ईडी की 4 सदस्यीय टीम ने अंबिकापुर के कपड़ा कारोबारी के अशोक अग्रवाल व उसके भाई मुकेश अग्रवाल के ठिकाने पर सुबह 6 बजे छापा मारा। छापेमारी की कार्रवाई लगभग रात 9 बजे तक चलती रही। सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम ने 3 बोरी व एक ब्रिफकेस में दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं कार्रवाई के बाद अशोक अग्रवाल को भी हिरासत में लेकर साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि कारोबारी द्वारा शासकीय विभागों में ड्रेस व कपड़े की सप्लाई की जाती है। ईडी को कपड़ा सप्लाई में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।

अंबिकापुर के बसंतलाल गली मार्ग गद्दीपारा निवासी अशोक अग्रवाल व उसका भाई मुकेश अग्रवाल बड़े कपड़ा कारोबारी है। उसकी शहर के सदर रोड स्थित कदंबी चौक के पास कपड़े की थोक दुकान है। इनके द्वारा ट्रायबल, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में कपड़े की सप्लाई की जाती है।
इसमें बड़े पैमाने पर रुपयों की हेराफेरी की शिकायत ईडी को मिली थी। इसी कड़ी में दिल्ली से फ्लाइट से गुरुवार को ईडी की टीम रायपुर पहुंची। इसके बाद 4 सदस्यीय टीम सडक़ मार्ग से देर रात 12 बजे अंबिकापुर पहुंची। यहां टीम वीरेंद्र प्रभा होटल में रातभर रुकी।
इसके बाद शुक्रवार की सुबह 6 बजे कपड़ा कारोबारी अशोक अग्रवाल के बसंतलाल गली मार्ग स्थित मकान में दबिश दी। टीम ने घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था। अंदर ईडी की टीम ने कई दस्तावेजों की जांच की, वहीं परिवार के सदस्यों का भी बयान दर्ज किया गया।
रात करीब 9 बजे तक टीम दस्तावेजों को खंगालती रही। बताया जा रहा है कि कार्रवाई पूर्ण करने के बाद ईडी की टीम 3 बोरी व एक ब्रिफकेस में दस्तावेज व अन्य सामान ले गई है।

Video: सडक़ दुर्घटना में घायल मरीज की मौत, गुस्साई भीड़ ने की सीएमएचओ की पिटाई, थाने में घुसकर बचाई जान


ईडी की टीम व्यवसायी को भी ले गई साथ
सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम रात में कार्रवाई पूर्ण होने के बाद घर के अंदर से 3 बोरी व एक ब्रिफकेस में दस्तावेज व अन्य सामान के साथ कपड़ा व्यवसायी अशोक अग्रवाल को भी अपने साथ गई है। वहीं कारोबारी का लैपटॉप व मोबाइल को भी जब्त किए जाने की बात कही जा रही है।

फर्जी महिला डॉक्टर के बाद इस युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, की थी ये गलती


डेढ़ घंटे बाद दुबारा आई थी टीम
ईडी की टीम कपड़ा व्यवसायी के घर पूरे दिन छापेमारी कार्रवाई के बाद शाम सवा 7 बजे चली गई थी। इसके बाद पुन: रात करीब ९ बजे टीम वापस आई और कपड़ा व्यवसायी अशोक अग्रवाल को साथ ले गई। वहीं कारोबारी का भाई मुकेश अग्रवाल पहले से ही शहर से बाहर है।

Hindi News / Ambikapur / कपड़ा कारोबारी के घर से ईडी ने 3 बोरी व एक ब्रिफकेस दस्तावेज किए जब्त, कारोबारी को भी ले गई साथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.