अंबिकापुर

ED raid: अंबिकापुर के व्यवसायी व सप्लायर के मकान में ईडी का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

ED raid: सुबह पहुंची ईडी की टीम, सरकारी सामानों की सप्लाई करता है व्यवसायी, कांग्रेस के पूर्व मंत्रियों का रहा है करीबी, छापे से मचा हुआ है हडक़ंप

अंबिकापुरMar 01, 2024 / 03:28 pm

rampravesh vishwakarma

ED raid in Businessman Ashok Agrawal house

अंबिकापुर. ED raid: ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने शुक्रवार की सुबह एक साथ छत्तीसगढ़ में 12 जगहों पर छापा मारा। इनमें आईएएस, एसडीएम व सप्लायर से लेकर बड़े नाम शामिल है। ईडी की टीम अंबिकापुर निवासी व्यवसायी व सरकारी सामानों के सप्लायर अशोक अग्रवाल के कृष्णानगर कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापा मारा। ईडी की इस कार्रवाई से व्यवसायी व उसके परिवार में हडक़ंप मचा है।

ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह अंबिकापुर के कृष्णानगर कॉलोनी निवासी अशोक अग्रवाल उर्फ कोढ़ी के मकान में छापा मारा। व्यवसायी द्वारा सरकारी सामानों की बड़े स्तर पर सप्लाई की जाती है।

गड़बड़ी की आशंका पर ईडी की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। टीम द्वारा व्यवसायी के ठिकाने से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अशोक अग्रवाल कांग्रेस शासन में दो पूर्व मंत्रियों का करीबी रह चुका है।

अधेड़ ने घर में घुसकर नाबालिग से किया बलात्कार, फिर धमकी दी और हो गया था फरार


कड़ी सुरक्षा में सुबह से चल रही कार्रवाई
ईडी की टीम ने सुबह ही व्यवसायी अशोक अग्रवाल (Ashok Agrawal) के घर दबिश दी। व्यवसायी के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा लगाई गई है। किसी को भी घर के भीतर जाने तथा परिवार के सदस्यों को बाहर जाने की मनाही है।

Hindi News / Ambikapur / ED raid: अंबिकापुर के व्यवसायी व सप्लायर के मकान में ईडी का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.