मैनपाट के ग्राम हर्राढ़ोढ़ी निवासी ठिशु मझवार उम्र 55 वर्ष फिलहाल दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में रहता था। बुधवार की शाम को वह गांव के कुछ लोगों के साथ कहीं जा रहा था।
इसी बीच ग्राम जगदीशपुर से होकर गुजरने वाली नहर में रुककर पैर धोने लगा। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर के पानी में जा गिरा। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की
लेकिन वह पानी में डूब गय और तेज धार में बहता चला गया। काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला तो साथ रहे लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी।
5 किमी दूर झाडिय़ों में फंसी मिली लाश
इधर गुरुवार की सुबह मणिपुर पुलिस को मेंड्राकला घुनघुट्टा नहर की झाडिय़ों में एक व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
5 किमी दूर झाडिय़ों में फंसी मिली लाश
इधर गुरुवार की सुबह मणिपुर पुलिस को मेंड्राकला घुनघुट्टा नहर की झाडिय़ों में एक व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
जांच में उसकी पहचान ठिशु मझवार उर्फ अंधा के रूप में की गई। पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।