अंबिकापुर

नहर में पैर धोते समय फिसलने से बह गया ग्रामीण, दूसरे दिन 5 किमी दूर झाडिय़ों में फंसी मिली लाश

Drowned in canal: गांव के ही कुछ लोगों के साथ जाने के दौरान ग्रामीण हुआ हादसे का शिकार, साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तेज धार के कारण वह बहता चला गया

अंबिकापुरAug 03, 2023 / 09:23 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर. Drowned in canal: मेंड्राकला स्थित घुनघुट्टा नहर की झाडिय़ों में गुरुवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मणिपुर पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में मृतक की पहचान मैनपाट के हर्राढोढ़ी निवासी व्यक्ति के रूप में की गई। दरअसल बुधवार की शाम मृतक गांव के कुछ लोगों के साथ अंबिकापुर से लगे ग्राम जगदीशपुर स्थित नहर में पैर धो रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर में जा गिरा और तेज धार में बह गया था।

मैनपाट के ग्राम हर्राढ़ोढ़ी निवासी ठिशु मझवार उम्र 55 वर्ष फिलहाल दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में रहता था। बुधवार की शाम को वह गांव के कुछ लोगों के साथ कहीं जा रहा था।
इसी बीच ग्राम जगदीशपुर से होकर गुजरने वाली नहर में रुककर पैर धोने लगा। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर के पानी में जा गिरा। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की
लेकिन वह पानी में डूब गय और तेज धार में बहता चला गया। काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला तो साथ रहे लोगों ने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी।

गैरमर्द से संबंध के शक पर सनकी पति ने पत्नी की कर दी हत्या, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार


5 किमी दूर झाडिय़ों में फंसी मिली लाश
इधर गुरुवार की सुबह मणिपुर पुलिस को मेंड्राकला घुनघुट्टा नहर की झाडिय़ों में एक व्यक्ति की लाश मिलने की जानकारी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।
जांच में उसकी पहचान ठिशु मझवार उर्फ अंधा के रूप में की गई। पुलिस ने पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

Hindi News / Ambikapur / नहर में पैर धोते समय फिसलने से बह गया ग्रामीण, दूसरे दिन 5 किमी दूर झाडिय़ों में फंसी मिली लाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.