कोरिया जिले के वेस्ट चिरमिरी पोड़ी कॉलरी निवासी संगीता साहू की शादी वर्ष 2018 में ग्राम बिर्रा जिला जांजगीर चांपा निवासी पवन साहू से हुई है। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक था।
ये भी पढ़े: पति कहता था दहेज में बाइक नहीं लाओगी तो कर लूंगा दूसरी शादी, सास-ससुर भी करते थे प्रताडि़त, बहू ने किया ये
इसके बाद पति दहेज (Dowry) की मांग को लेकर पत्नी के साथ मारपीट करता था। पत्नी को मायके से चार लाख रुपए लाने की बात कह कर प्रताडि़त करता रहा।
नहीं लाने पर मारपीट की। इससे परेशान होकर महिला ने इसकी रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने पति पवन साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े: 15 लाख की कार व 5 लाख नकद की डिमांड कर रहा था पति, महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ पत्नी ने किया ये
चरित्र शंका पर महिला से सास व पति ने की मारपीट
दूसरे मामले में सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खम्हारपारा निवासी सविता भगत की शादी वर्ष 2016 में सोहन लाल भगत से हुई है। सोहन जशपुर जिले में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ है।
सविता ने अपने पति व सास बियासो बाई पर आरोप लगाया है कि दोनों चरित्र शंका (Suspicious on character) कर मेरे साथ मारपीट व प्रताडि़त करते हैं। महिला ने पति व सास के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।