प्रतापपुर विकासखंड के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के डुबकापारा निवासी टोप्पो परिवार के 2 भाइयों बीच जमीन बंटवारे का लंबे समय से विवाद (Double murder) चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे एक परिवार के माघे टोप्पो अपनी पत्नी बसंती टोप्पो व 2 बेटों उमेश टोप्पो व नरेश टोप्पों के साथ विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचा था।
इसकी जानकारी जब दूसरे परिवार को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। इस दौरान खेती करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दूसरे परिवार के करीब 10 लोगों ने पति-पत्नी व 2 बेटों पर कुल्हाड़ी व डंडे से हमला कर दिया।
कुल्हाड़ी से मारकर उन्होंने मां बसंती टोप्पो व बेटा नरेश टोप्पो की हत्या (Double murder) कर दी, जबकि माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें