अंबिकापुर शहरी क्षेत्र की मितानिन शांति केरकेट्टा ने आरोप लगाया है कि वह रविवार की सुबह शहर के केनाबांध से एक महिला को लेकर चेकअप के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल में पहुंची थी। यहां ग्रामीण क्षेत्र से भी एक मितानिन महिला मरीज को लेकर आई थी।
किसी बात को लेकर डॉक्टर प्रियंका द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आई मितानिन से अभद्र व्यवहार किया जा रहा था। यह देख मितानिन शांति देवी ने विरोध जताया और कहा कि इस तरह से आप क्यों बात कर रहीं हैं? इस पर डॉक्टर प्रियंका नाराज हो गईं और मितानिनों से गाली-गलौज करने लगीं।
इसका वीडियो मितानिन शांति द्वारा अपने मोबाइल से बनाया जा रहा था। इसी बीच डॉक्टर ने मितानिन के हाथ से मोबाइल छीनकर उसकी गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।
मितानिनों ने सीएमएचओ कार्यालय का किया घेराव
महिला डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना से नाराज मितानिन शांति ने मामले की शिकायत अपने संघ से की। इसके बाद सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मितानिन सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सीएमएचओ से की।
मितानिनों ने सीएमएचओ कार्यालय का किया घेराव
महिला डॉक्टर द्वारा थप्पड़ मारने की घटना से नाराज मितानिन शांति ने मामले की शिकायत अपने संघ से की। इसके बाद सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के मितानिन सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का घेराव किया। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सीएमएचओ से की।
डीन व एमएस करेंगे मामले की जांच
मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला डॉक्टर द्वारा मितानिन को थप्पड़ मारने की शिकायत लेकर काफी संख्या में मितानिनें आई थीं। मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, इसकी जांच का जिम्मा डीन व एमएस को दिया गया है।
डॉ. आरएन गुप्ता, सीएमएचओ