मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने रात में मरीजों की परेशानी को देखते हुए सभी वार्डों में रात्रिकालीन एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई है। सोमवार की रात को मेल सर्जिकल वार्ड में डॉ. आनंद की ड्यूटी लगाई गई थी। रात करीब 9.30 बजे नर्सिंग कक्ष में डॉक्टर बैठे थे। इसी बीच बगल के कुर्सी पर एक व्यक्ति बैठ गया।
कुछ देर बाद वार्ड से डॉक्टर के सहयोगी नर्सिंग कक्ष पहुंचे तो डॉक्टर आनंद ने बगल के कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को जाने को कहा। इस बात से नाराज व्यक्ति गुस्से में आकर डॉक्टर के साथ मारपीट करने लगा। इसे देख अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया।
डॉक्टरों ने किया काम बंद
जूनियर डॉक्टर से मारपीट किए जाने से नाराज अन्य चिकित्सक व कर्मचारी काम छोड़कर लामबंद हो गए। सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस व अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) के अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों को समझाइश दी। इधर पुलिस मारपीट करने वाले युवक को पकड़कर थाने लाई।
यह भी पढ़ें कार सवार 2 बदमाशों ने बीच शहर नर्स को पीटा, रोड पर घसीटा भी, बचाने आए डॉक्टर की भी पिटाई
दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट
जूनियर डॉक्टर की पिटाई (Beaten Junior Doctor) के मामले ने तूल पकड़ लिया था। डॉक्टर भी काम बंद कर प्रदर्शन करने लगे थे, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिए जाने के बाद मामला शांत हुआ। इधर पलिस का कहना है कि डॉक्टर द्वारा अब तक इस मामले में अपराध दर्ज नहीं कराई गई है।