अंबिकापुर

Digital arrest: डिजीटल अरेस्ट होकर भी ठगी का शिकार होने से बच गया शहर का व्यवसायी, मुंबई साइबर क्राइम से आया था कॉल

Digital arrest: मोबाइल से अश्लील मैसेज भेजे जाने की बात कहकर लिया झांसे में, सूझबूझ से ठगी का नहीं हुआ शिकार, फर्जी व्हाट्सअप कॉल से आप भी बचे

अंबिकापुरNov 26, 2024 / 08:36 pm

rampravesh vishwakarma

Businessman Shivesh Singh

अंबिकापुर. डिजीटल अरेस्ट (Digital arrest) के मामले अब सरगुजा में भी आने शुरू हो गए हैं। मुंबई साइबर क्राइम के नाम पर शहर के एक व्यवसायी को पहले नॉर्मल कॉल किया गया। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल कर डिजीटल अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि व्यवसायी अपनी सूझबूझ के कारण ठगी का शिकार नहीं हो सका। उसे करीब 12 मिनट तक एक कमरे में बंद कर आधार, पैन कार्ड समेत विभिन्न सवाल किए गए। व्यवसायी ने मामले की शिकायत आईजी व एसपी से की है।
अंबिकापुर निवासी शिवेश सिंह उर्फ बाबू सिंह मोबाइल व्यवसायी है। एक सप्ताह पूर्व पाकिस्तान के नंबर से उसके मोबाइल पर करीब 25 कॉल आए थे। लेकिन व्यस्त रहने के कारण वह मोबाइल रिसीव (Digital arrest) नहीं कर पाया था। जब उसने मोबाइल रिसीव किया तो कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच को होना बताया।
इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने शिवेश सिंह से बोला कि तुम्हारे नंबर से अश्लील मैसेज किया गया है। इन्होंने ऐसी घटना कारित करने से इनकार किया। इसके बाद इसके व्हाट्सएप कॉल किया गया।
Businessman who was digital arrest

Digital arrest: 12 मिनट तक हुई बात

व्हाट्सएप कॉल कर शिवेश सिंह को एक कमरे में जाने को कहा गया और उसे बाहर नहीं निकलने व दूसरे को मामले की जानकारी बिना उसके परमिशन के नहीं देने की धमकी (Digital arrest) दी गई।
कॉलिंग के माध्यम से उसे बताया गया कि मुंबई पुलिस उसे अरेस्ट करने यहां से निकल गई है। तुम कमरे में ही रहो। इस दौरान शिवेश सिंह से कई सवाल पूछे और आधार कार्ड व पेन कार्ड मांगा गया।
यह भी पढ़ें

Gangrape in Chhattisgarh: 11वीं की छात्रा से प्रिंसिपल समेत 3 शिक्षकों और डिप्टी रेंजर ने किया गैंगरेप, बनाया था वीडियो

सूझबूझ से ठगी से बचा

शिवेश सिंह का मोबाइल संबंधी कारोबार है। उसे पूर्व से डिजिटल अरेस्ट (Digital arrest) से संबंधित क्राइम की जानकारी थी। इसलिए वह बिना डरे आराम से अज्ञात लोगों को फेस करता रहा और घटना का वीडियो अपने तकनीकी संसाधनों से बनाया।
उसने अपना आधार व पेन कार्ड सीए के पास होना बताया। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे दूसरे दिन आधार व पेन कार्ड उपलब्ध रखने की बात कह कर फोन काट दिया।
यह भी पढ़ें

Ambikapur crime: ई-रिक्शा चालक की कार सवार जीजा-साले ने डंडे से की पिटाई, फिर पुलिया से नीचे धकेला, मरा समझकर फरार

मामले की एसपी से शिकायत

शिवेश सिंह ने मामले की शिकायत एसपी से की है। उसने कॉलिंग का वीडियो (Digital arrest) भी एसपी को दिया है।

मुझे नहीं मिली है शिकायत

एसपी योगेश पटेल का कहना है कि मामले की जानकारी अभी मुझे नहीं है। अगर कोई शिकायत करता है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / Digital arrest: डिजीटल अरेस्ट होकर भी ठगी का शिकार होने से बच गया शहर का व्यवसायी, मुंबई साइबर क्राइम से आया था कॉल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.