गौरतलब है कि 14 दिसंबर 2019 की रात झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम खमडीहा, कंडा निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा पिता अर्जुन विश्वकर्मा 51 वर्ष ने ट्रक से 165 लीटर डीजल चोरी (Diesel theft) की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि ग्राम असोला स्थित पेट्रोल पंप के पास उसने ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 3412 खड़ा किया था।
दोनों को किया गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी भारद्वाज सिंह को जब डीजल चोरी के मामले में दोनों युवकों के संलिप्त होने की बात पता चली तो वे टीम के साथ वहां पहुंचे और मनेंद्रगढ़ के बौरीपारा, मिलन पत्थरा निवासी विजय सिंह पिता दिलीप सिंह 30 वर्ष तथा मध्य प्रदेश के कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम भालू बुडार, खुटाडोला निवासी अंगद सिंह पिता सुरेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन, एसपी टीआर कोशिमा, एएसपी ओम चंदेल व सीएसपी एसएस पैंकरा के निर्देशन में कोतवाली टीआई द्वारा किया गया। कार्रवाई में एसआई आरपी साहू, एएसआई डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, आरक्षक विजय रवि व दिलकुमार शामिल रहे।