Diarrhea latest news: उल्टी-दस्त से फिर महिला समेत 2 ग्रामीणों की मौत, 5 दिन में 4 लोगों की जा चुकी है जान
Diarrhea latest news: उदयपुर विकासखंड के ग्राम चैनपुर में फैला हुआ है डायरिया का प्रकोप, हेल्थ कैंप लगाकर किया जा रहा है इलाज, गंभीर मरीजों को हायर सेंटर किया जा रहा है रेफर
अंबिकापुर. Diarrhea latest news: सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चैनपुर में डायरिया (diarrhea latest news) का प्रकोप फैला हुआ है। इसी बीच डायरिया से पीडि़त 2 और ग्रामीणों की मौत हो गई। 5 दिन पूर्व भी इस इलाके में एक महिला समेत 2 ग्रामीणों की मौत हुई थी। इससे उल्टी-दस्त (diarrhea latest news) से मरने वालों की संख्या बढक़र 4 हो गई है। सीएमएचओ ने बताया कि जिन 2 मरीजों की मौत हुई है, वे पूर्व से अन्य बीमारी से पीडि़त थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर पीडि़तों का इलाज किया जा रहा है। इलाज से 21 महिला-पुरुष व बच्चे स्वस्थ भी हो चुके हैं।
उदयपुर विकासखंड के ग्राम चैनपुर गांव में 13 अगस्त को 15 से अधिक लोग के उल्टी-दस्त (diarrhea latest news) से पीडि़त पाए गए थे। इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर ने स्वयं गांव में पहुंचकर जायजा लिया था। इसके बाद गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा था। 17 अगस्त को उल्टी-दस्त से पहली मौत अर्जुन सारथी की हुई थी।
उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं 18 अगस्त को दूसरी मौत सोनकुंवर की हुई थी। उसे भी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इधर उल्टी-दस्त (diarrhea latest news) से पीडि़त चैनपुर निवासी कलेश्वर पिता हीरालाल सारथी को 20 अगस्त को उदयपुर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रायपुर रेफर कर दिया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं 21 अगस्त को महिला विमला जांगड़े को भी उल्टी-दस्त (diarrhea latest news) की शिकायत पर उदयपुर अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई।
वंशिका पिता अलख राम विश्वकर्मा, आयुष पिता चंद्रभान, जगरमनि पति सुदेशी जांगड़े, लक्ष्मीनिया पति राम सिंह कंवर, त्रिपाल पिता विदेश्वर, अनीता पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा, सीमा पति शुभलाल , पारसमणी पति राम दरेश सारथी, हीरामणि पति इतवार साय, अनिरुद्ध पिता बृजमोहन, मोहरमनी पति रामनाथ,
दीना पिता विश्वनाथ, दिनेश पिता राम नारायण, मजीश पिता अनूप सारथी, मोतीलाल पिता मोहन सारथी, पवन पिता प्रेम दास, धनसाय पिता भूरा, इंद्रमनी पिता सफरन, धनेश्वरी पति धनसाय, त्रिलोचनि पति बृजभान, शांति पति सुख साय जिला अस्पताल अंबिकापुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर से उपचार उपरांत स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।
चार दिन से नहीं मिले एक भी मरीज (Diarrhea latest news)
सीएमएचओ प्रेम सिंह मार्को ने बताया कि उल्टी-दस्त (diarrhea latest news) की शिकायत पर ग्राम चैनपुर में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। गंभीर मरीजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर व जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया जा राहा है। पिछले 4 दिनों से एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
अन्य बीमारी से भी पीडि़त थे मृतक
सीएमएचओ डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने बताया कि जिन 2 मरीजों की मौत हुई है, वे पूर्व से अन्य बीमारी से पीडि़त थे। विमला जांगड़े सिकलिंग से पीडि़त थी। उल्टी-दस्त (diarrhea latest news) की शिकायत पर जिला अस्पताल अंबिकापुर से रायपुर के लिए रेफर किया गया था। अब तक कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है।