गौरतलब है कि मां महामाया एयरपोर्ट (Maa Mahamaya airport) का निरीक्षण करने 15 मई को 3 सदस्यीय डीजीसीए की टीम पहुंची थी। टीम में दिल्ली रीजन से डीजीसीए के डिप्टी डायरेक्टर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में 2 सदस्य कोलकाता रीजन से शामिल हुए।
टीम द्वारा पहले दिन रनवे, बेसिक स्ट्रिप, आइसोलेशन बे, एटीसी टावर, एन्टी हाईजैक रूम, अप्रोन, पेरीमीटर रोड, ऑपरेशनल बाउंड्री, अराइवल और डिपार्चर सेक्शन का निरीक्षण किया गया था। वहीं दूसरे व तीसरे दिन पूरे एयरपोर्ट का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद टीम ने संतुष्टि जताई है। 17 मई को टीम वापस लौट गई।
कलेक्टर बोले- टीम ने जताई है संतुष्टि
इस संबंध में कलेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि डीजीसीए की टीम (DGCA team) ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर लौट गई है। निरीक्षण के बाद उन्होंने संतुष्टि जताई है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।