अंबिकापुर

अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की दावेदारी, आवेदन किया पेश

Chhattisgarh Deputy CM: डिप्टी सीएम की ओर से उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे पीसीसी उपाध्यक्ष, महामंत्री व सरगुजा जिलाध्यक्ष ने पेश किया आवेदन, ब्लॉक कांग्रेस अंबिकापुर शहर व ग्रामीण के अध्यक्ष ने किया स्वीकार

अंबिकापुरAug 18, 2023 / 09:45 pm

rampravesh vishwakarma

Deputy CM TS Singhdeo application for Ambikapur Assembly seat

अंबिकापुर. CG Deputy CM: छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से अम्बिकापुर सामान्य सीट से दावेदारी के लिये पार्टी के समक्ष अपना आवेदन शुक्रवार को प्रस्तुत कर दिया गया है। उपमुख्यमंत्री की ओर से अम्बिकापुर सीट के लिए उनका आवेदन उनके प्रतिनिधी के रूप में पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अम्बिकापुर शहर के अध्यक्ष हेमंत सिन्हा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अम्बिकापुर ग्रामीण विनय शर्मा द्वारा स्वीकार किया गया।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 18 से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन विधानसभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।
आवेदन प्रस्तुत करने के प्रथम दिन जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन अम्बिकापुर विधानसभा सीट के लिए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की ओर से आवेदन आया है।

उपमुख्यमंत्री के दावेदारी के दौरान समर्थन में बड़ी मात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव भवन में मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री के जयजयकार के नारों के बीच उनका आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

भाजपा का प्रदर्शन, बोले- छग सरकार किसानों को खाद के नाम पर दे रही मिट्टी व रेत, पूर्व सांसद ने कका-बबा की जोड़ी पर ली चुटकी


आवेदन देने पहुंचे थे ये नेता
आवेदन देने के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, मो. इस्लाम, अरविंद सिंह, संजय विश्वकर्मा, संध्या रवानी, सीमा सोनी, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, वीनू जायसवाल, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अजय सिंह, विकल झा, अशफाक अलि, गुरुप्रित सिद्धू, आशीष वर्मा, अनूप मेहता,
आलोक सिंह,चंद्रभूषण सिंह, मो. कलीम अंसारी, शमा परवीन, मो. काजू खान, नुजहत फातमा, रुही गजाला, गीता प्रजापति, गीता श्रीवास्तव, पूर्णिमा सिंह, सरला राय, पायल अग्रवाल, शकीला, हिमांशु जायसवाल, राजनीश सिंह, शुभम जायसवाल, रेहान रजा, राजन सिंह, विकास केशरी सहित काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

Hindi News / Ambikapur / अंबिकापुर विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की दावेदारी, आवेदन किया पेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.