कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार की देर रात मीडिया से चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में चल रही प्रशासिनक व्यवस्था को लेकर वे बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। प्रशासन जनोन्मुखी होना चाहिए, चाहे वह मेरे लिए हो, जनता के लिए हो या सत्ता पक्ष के लिए।
भले ही उनसे डायरेक्शन लीजिए, वह अलग बात है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगना चाहिए कि वे लोगों का काम करने आगे आना चाहते हैं। शुक्रवार की सुबह सिंहदेव ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को खाद-बीज मिलने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने की बात कही। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि 8 जुलाई को सीएम भूपेश बघेल अंबिकापुर आएंगे। वे मेडिकल कॉलेज के लिए बने नए भवन का उद्घाटन भी करेंगे। बैठक के बाद वे बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर के बेलतरा के लिए रवाना हो गए।
90 विधानसभा में काम करने की मिली है जिम्मेदारी
राजीव भवन में गुरुवार की रात मीडिया से चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि मुझे 90 विधानसभा क्षेत्र में काम करने की जवाबदारी सौंपी गई है। जिस तरह से पिछले चुनाव में एकजुट होकर काम किया थाा, उसी तरह साथ में काम कर सकें।
राजीव भवन में गुरुवार की रात मीडिया से चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि मुझे 90 विधानसभा क्षेत्र में काम करने की जवाबदारी सौंपी गई है। जिस तरह से पिछले चुनाव में एकजुट होकर काम किया थाा, उसी तरह साथ में काम कर सकें।
उन्होंने कहा कि इस बात की भी चर्चा थी कि पार्टी में तालमेल नहीं है, आए दिन खटपट की स्थिति बनती थी। इन सारी परिस्थितियों को दूर करने के लिए हाईकमान ने मुझे ये जवाबदारी दी है।
इस बार नहीं चलेंगे काका-बाबा
सिंहदेव ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जय-वीरू की जोड़ी चल गई थी। अब काका-बाबा चल रहा है, लेकिन इस बार काका-बाबा भी नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 23 हजार पोलिंग बूथ हैं, काका-बाबा कहां-कहां जाएंगे। ऐसे में सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को साथ में चलना होगा, इसके बाद ही प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने में सफल होंगे।
परिवार की इच्छा थी कुलदेवी के दर्शन करूं
टीएस सिंहदेव अंबिकापुर पहुंचने के बाद शुक्रवार की सुबह पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने कुलदेवता का आशीर्वाद लिया, इसके बाद उन्होंने कुलदेवी मां महामाया का आर्शीवाद लिया। इस पर सिंहदेव ने कहा कि परिवार की इच्छा थी कि डिप्टी सीएम बनने के बाद सबसे पहले मां महामाया के दर्शन करूं।