दिवाली की सुबह शहर के पीजी कॉलेज अहाते से लगे स्ट्रीट लॉन में साड़ी में बंधी एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची गांधीनगर पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच की।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
अंबिकापुर-मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे पर भीड़भाड़ वाली जगह पर युवती की लाश मिलने से पुलिस भी हैरान है। पुलिस पीजी कॉलेज के आस-पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि हत्या के आरोपियों का पता चल सके। पुलिस ने युवती का शव पीएम पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है।
दिल्ली पुलिस ने किया संपर्क
आधार कार्ड में दिल्ली की युवती के रूप में पहचान होने के बाद गांधीनगर पुलिस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया। पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। इधर पुलिस उसकी हत्या व हत्या से पूर्व हुई उसके साथ संभावित बलात्कार जैसी घटना के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।