इसी बीच सोमवार को उन्होंने घूमने का प्लान बनाया और नदी किनारे कार में बैठकर पहुंच गए। यहां दोनों नवविवाहिता किनारे खड़ी रही जबकि उनके पति नदी में नहाने उतर गए। इसी दौरान दोनों डूबने (Death to drowned) लगे। यह देख एक ने उन्हें बचाने छलांग लगा दी। इससे वह भी डूबने लगी। इसके बाद दूसरी नवविवाहिता ने अपना दुपट्टा उनकी ओर फेंका।
यह भी पढ़ें
नहा रहे थे 5 दोस्त की अचानक कुएं में गिर गई बाल्टी, निकालने झग्गर डाला तो फंसी ऐसी चीज की देखकर उड़ गए होश, फिर… तीनों ने दुपट्टा तो पकड़ लिया लेकिन जैसे ही वह खींचने लगी, वह खुद भी नदी में गिर गई और चारों की डूबकर मौत हो गई। देर शाम चारों का शव बाहर निकाला गया। गमगीन माहौल में चारों का मंगलवार को उनके गृहग्राम में अंतिम संस्कार किया गया। यह हृदयविदारक नजारा देख लोगों की आंखें नम हो गईं।कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा वार्ड क्रमांक-5 निवासी मो. नियाज पिता नसीम अहमद 27 वर्ष की शादी उत्तरप्रदेश के शाहगंज, जौनपुर निवासी सना परवीन 20 वर्ष से हुई थी। वहीं सना के भाई ताहिर पिता तारीक 26 वर्ष की शादी मो. नियाज के बड़े पिता की बेटी शाहिना 21 वर्ष से 4 महीने पहले (Newly marriage) ही हुई थी।
सना और शाहिना दोनों अपने-अपने मायके में थी। इस बीच ताहिर अपनी बहन सना को छोडऩे मनेंद्रगढ़ आया था। यहां से अपनी पत्नी शाहिना को लेकर मंगलवार को वह उत्तरप्रदेश जाने वाला था। सोमवार को नियाज-सना, ताहिर और शाहिना ने घूमने का प्लान बनाया और कार से केल्हारी थानांतर्गत ग्राम पंचायत बड़कापारा के गुंडरु नदी पहुंच गए।
यहां पुल पर कार खड़ा कर चारों नीचे की ओर उतरे। करीब 3 बजे शाहिना और सना नदी के किनारे पत्थर पर खड़ी थी जबकि नियाज और ताहिर नदी में नहाने लगे। इसी बीच दोनों नदी के भंवर में डूबने ( drowned) लगे। यह देख सना ने उन्हें बचाने पानी में छलांग लगा दी लेकिन वह भी डूबने लगी।
इधर शाहिना ने अपना दुपट्टा उनकी ओर फेंका, दुपट्टा तो उन्होंने पकड़ लिया लेकिन जब शाहिना उन्हें खींचने लगी तो तीनों के वजन से वह भी नदी में गिर गई और चारों की डूबकर मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : मायके आई नवविवाहिता बोली- मां, मैं ससुराल नहीं जाऊंगी, दबाव डाला तो दुनिया से ही हो गई रुख्सत
जनपद सदस्य ने दी पुलिस को सूचना
घटनास्थल से गुजर रहे क्षेत्र के जनपद सदस्य ने पुल पर कार खड़ी देखी तो उन्हें शक हुआ। जब वे खड़े होकर नीचे झांकने लगे तो चारों के चप्पल व कपड़े दिखे। इससे उन्हें शंका हुई। जब वे नीचे उतरे तो 3 की लाश दिखी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल केल्हारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम रेस्क्यू कर चारों के शव को बाहर निकलवाया।
जनपद सदस्य ने दी पुलिस को सूचना
घटनास्थल से गुजर रहे क्षेत्र के जनपद सदस्य ने पुल पर कार खड़ी देखी तो उन्हें शक हुआ। जब वे खड़े होकर नीचे झांकने लगे तो चारों के चप्पल व कपड़े दिखे। इससे उन्हें शंका हुई। जब वे नीचे उतरे तो 3 की लाश दिखी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल केल्हारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम रेस्क्यू कर चारों के शव को बाहर निकलवाया।
मच गया कोहराम
चारों नवविवाहितों की नदी में डूबकर मौत की सूचना जैसे ही उनके परिजन को मिली, वहां कोहराम मच गया। वे भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे। देर शाम चारों का शव मनेंद्रगढ़ अस्पताल लाया गया। यहां पीएम पश्चात मंगलवार को नियाज व शाहिना को सुपुर्दे खाक किया गया। वहीं ताहिर व उसकी बहन सना का शव उत्तरप्रदेश के शाहगंज उनके गृहग्राम भेजा गया।