अंबिकापुर

कपड़ा सुखाने वाले तार में अचानक आए करंट से कॉलरीकर्मी की मौत, बचाने आईं पत्नी व बेटी भी झुलसे

Death from current: कोल खदान से देर शाम ड्यूटी कर लौटा कॉलरीकर्मी कपड़ा सुखाने के लिए घर में लगाए गए जीआई तार की संपर्क में आया, स्नान करने के बाद आंगन से गुजरने के दौरान हुआ हादसे का शिकार
 

अंबिकापुरSep 08, 2023 / 03:31 pm

rampravesh vishwakarma

Colliery man Durga Prasad Gautam death from current

बिश्रामपुर. Death from current: एसईसीएल बिश्रामपुर के आमंगाव ओपन कास्ट परियोजना में फीटर के पद पर कार्यरत कॉलरीकर्मी की करंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम ड्यूटी से लौटने के बाद कॉलरीकर्मी नहाने गया था। नहाने के बाद आंगन से होकर कमरे की ओर जा ही रहा था कि कपड़ा सुखाने के लिए लगाए गए जीआई तार के संपर्क में आ गया। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था। ऐसे में करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पत्नी व बेटी ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों को भी झटके लगे। पड़ोसियों द्वारा तत्काल तीनों को केंद्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर ले जाया गया, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने कॉलरीकर्मी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी व बेटी की हालत सामान्य है।

गौरतलब है कि बिश्रामपुर के डिपार्टमेंटल कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 461 निवासी मुन्ना प्रसाद गौतम पिता स्व. महिपति राव 54 वर्ष आमगांव ओपन कास्ट परियोजना के डोजर मेंटेनेंस सेक्शन में स्पेशल ग्रेड के मजदूर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को वे खदान से ड्यूटी कर शाम साढ़े 7 बजे घर आए थे।
कुछ देर बाद वे स्नान करने के लिए आंगन में गए थे, तभी कपड़ा सुखाने के लिए आंगन में लगाए गए जीआई तार के संपर्क में आ गए। करंट के तेज झटके से कॉलरी कर्मी जमीन पर गिर पड़े और तरंगित तार भी टूटकर उन्हीं के ऊपर गिर पड़ा।
हो-हल्ला के बाद जब उनकी पत्नी व बेटी उन्हें उठाने पहुंचे, तब उन्हें भी करंट का झटका लगा। बाद में आसपास के लोग आकर घर का मेन स्विच ऑफ किया और उन्हें तत्काल उठाकर केन्द्रीय चिकित्सालय बिश्रामपुर ले गए, जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शिक्षिका से 5 साल तक बलात्कार करने वाला सहायक सूचना अधिकारी गिरफ्तार, खुद को बताया था कुंवारा


किचन के वायरिंग से हुआ शॉर्ट-सर्किट
पुलिस ने बताया कि बीच-बचाव में मृतक की पत्नी बिंदु देवी व बेटी सविता भी करंट की चपेट में आए थे, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उनकी हालत अब सामान्य बताई गई है।
परिजन के मुताबिक बुधवार को हुई बारिश में अचानक उनके किचन के वायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ। इस दौरान किचन में लगे लोहे की खिडक़ी में बंधी जीआई तार में करंट आने से उक्त हादसा हुआ है।

Hindi News / Ambikapur / कपड़ा सुखाने वाले तार में अचानक आए करंट से कॉलरीकर्मी की मौत, बचाने आईं पत्नी व बेटी भी झुलसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.