अंबिकापुर

अंबिकापुर में कोरोना पॉजिटिव 4 और मरीजों की मौत, मुक्तिधाम में स्थापित होगा विद्युत शवदाह गृह

Death from corona: कोविड अस्पताल (Covid hospital) में जारी है कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) से मौत का सिलसिला, एक दिन में 550 से अधिक मिले पॉजिटिव, 9 लोगों ने कोरोना (Covid-19) को दी मात

अंबिकापुरApr 25, 2021 / 02:28 pm

rampravesh vishwakarma

Death from corona

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में अब हर दिन करीब 500 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित (Covid-19 positive) मिल रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital Ambikapur) स्थित कोविड सेंटर (Covid center) में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दो दिन पूर्व 10 लोगों की मौत हुई थी। वहीं शनिवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार चार कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इस तरह मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में अब तक मरने वालों (Death from corona) की संख्या 169 पहुंच गई है।

सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, इस महीने मिले 6592 पॉजिटिवों में 51 की गई जान


गौरतलब है कि अंबिकापुर निवासी 87 वर्षीय महिला को 15 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान २४ अपै्रल की सुबह 5.45 बजे मौत (Death from corona) हो गई। वहीं राजपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग उच्च रक्तचाप की शिकायत व कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 17 अप्रैल को भर्ती कराया गया था।
यहां इलाज के दौरान 23 अपै्रल की शाम 7 बजे उसकी मौत हो गई। लखनपुर निवासी 54 वर्षीय पुुरुष को 23 अपै्रल को भर्ती कराया गया था। यहां 24 अपै्रल की रात 2 बजे उसकी मौत हो गई। शहर के फुन्दुरडिहारी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को 24 अपै्रल की सुबह भर्ती कराया गया था। भर्ती होने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।

कोरोना पॉजिटिव महिला की अंबिकापुर कोविड अस्पताल में मौत, अब तक 4058 संक्रमित


मुक्तिधाम में स्थापित होगा विद्युत शवदाह गृह
राज्य शासन द्वारा अंबिकापुर नगर निगम (Nagar Nigam Ambikapur) के मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह के लिए 47 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर को विद्युत शवदाह गृह स्थापित करने हेतु राशि की स्वीकृति अधोसंरचना मद से प्रदान की गई है।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण अत्यधिक मौतें होने से मुक्तिधाम में उत्पन्न हो रही कठिनाइयों के कारण उक्त कार्य हेतु अल्पकालीन निविदा जारी करने 07 दिवस का समय निर्धारित किया गया है।


9 लोगों ने दी कोरोना को मात
इधर अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में भर्ती 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वे स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। फिलहाल कोविड अस्पताल में 148 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों का इलाज जारी हे।

Hindi News / Ambikapur / अंबिकापुर में कोरोना पॉजिटिव 4 और मरीजों की मौत, मुक्तिधाम में स्थापित होगा विद्युत शवदाह गृह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.