अंबिकापुर

अंबिकापुर में कोरोना पॉजिटिव 11 वर्षीय बालिका की मौत, शुगर की भी थी बीमारी, बुजुर्ग महिला ने भी तोड़ा दम

Death from corona: दो दिन पूर्व बालिका को मिशन अस्पताल (Mission hospital) में कराया गया था भर्ती, रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) किया गया था रेफर

अंबिकापुरNov 26, 2020 / 08:38 pm

rampravesh vishwakarma

Corona update

अंबिकापुर. कोरोना (Covid-19) से अब तक अधिकांश बुजुर्गों की मौत के मामले ही सामने आ रहे थे, लेकिन अब संक्रमित बच्चों की भी जान जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कोरोना संक्रमित एक 11 वर्षीय बालिका की अंबिकापुर में मौत हो गई। बालिका मधुमेह बीमारी से भी पीडि़त थी।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल से उसे कोविड अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत (Death from corona) हो गई। इधर 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की भी कोरोना से मौत हो गई।

शहर के कोरोना पॉजिटिव एक और व्यक्ति की मौत, नहीं थम रहा मौत का आंकड़ा, 5 दिन में 7 की मौत


सूरजपुर जिले के भैयाथान निवासी 11 वर्षीय बालिका (Girl child) को तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में 2 दिन पूर्व भर्ती कराया गया था। बालिका शुगर बीमारी से भी पीडि़त थी। गुरुवार को जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
इसके बाद मिशन अस्पताल से उसे कोविड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा शाम को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया ही जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत (Corona death) हो गई। बालिका की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

कोरोना को मात देकर दूसरी बार पॉजिटिव हुई महिला समेत अंबिकापुर में 2 और की मौत


बुजुर्ग महिला ने भी तोड़ा दम
इधर अंबिकापुर के त्रिकोण चौक निवासी 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) महिला की भी गुरुवार को कोविड अस्पताल (Covid hospital) में मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे बुधवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कुछ दिन पूर्व किशोर की हुई थी मौत
आज 11 वर्षीय बालिका की मौत से 10 दिन पूर्व लखनपुर के कुंवरपुर निवासी 14 वर्षीय किशोर की भी कोरोना से मौत हो गई थी। सरगुजा संभाग में यह दूसरा मामला है जब 16 वर्ष व उससे कम उम्र के संक्रमित की मौत (Death from corona) हुई है।

Hindi News / Ambikapur / अंबिकापुर में कोरोना पॉजिटिव 11 वर्षीय बालिका की मौत, शुगर की भी थी बीमारी, बुजुर्ग महिला ने भी तोड़ा दम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.