कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल से उसे कोविड अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत (Death from corona) हो गई। इधर 60 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की भी कोरोना से मौत हो गई।
सूरजपुर जिले के भैयाथान निवासी 11 वर्षीय बालिका (Girl child) को तबियत खराब होने पर परिजनों द्वारा अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में 2 दिन पूर्व भर्ती कराया गया था। बालिका शुगर बीमारी से भी पीडि़त थी। गुरुवार को जब उसकी कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।
इसके बाद मिशन अस्पताल से उसे कोविड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा शाम को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया ही जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत (Corona death) हो गई। बालिका की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें कोरोना को मात देकर दूसरी बार पॉजिटिव हुई महिला समेत अंबिकापुर में 2 और की मौत
बुजुर्ग महिला ने भी तोड़ा दम
इधर अंबिकापुर के त्रिकोण चौक निवासी 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) महिला की भी गुरुवार को कोविड अस्पताल (Covid hospital) में मौत हो गई। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे बुधवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कुछ दिन पूर्व किशोर की हुई थी मौत
आज 11 वर्षीय बालिका की मौत से 10 दिन पूर्व लखनपुर के कुंवरपुर निवासी 14 वर्षीय किशोर की भी कोरोना से मौत हो गई थी। सरगुजा संभाग में यह दूसरा मामला है जब 16 वर्ष व उससे कम उम्र के संक्रमित की मौत (Death from corona) हुई है।