रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सुमेरपुर, चेंद्रा निवासी बिंदु पैंकरा 56 वर्ष जंगल से जलावन वाली लकडिय़ां काटकर बेचता था। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे वह लकडिय़ां बेचने निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा।
परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह उसकी लाश (Death due to cold) कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनच-43 से लगे रानी बगीचा के पास राहगीरों ने देखी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने शव (Death due to cold) देखकर उसकी पत्नी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पत्नी व अन्य परिजन घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें