अंबिकापुर

Death due to cold: टी-शर्ट-जींस में रातभर पड़ा रहा अधेड़, सुबह मिली अकड़ी हुई लाश, ठंड से मौत की आशंका

Death due to cold: शहर के दरिमा मोड़ पर मिली अधेड़ व्यक्ति की लाश, जिले में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का चलेगा पता

अंबिकापुरDec 24, 2024 / 06:12 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

अंबिकापुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी बगीचा के पास मंगलवार की सुबह सडक़ किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की अकड़ी हुई लाश मिली है। उसके शरीर पर कपड़े के नाम पर टी-शर्ट व जींस पैंट था। चूंकि जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में उसके ठंड से मौत (Death due to cold) होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम सुमेरपुर, चेंद्रा निवासी बिंदु पैंकरा 56 वर्ष जंगल से जलावन वाली लकडिय़ां काटकर बेचता था। सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे वह लकडिय़ां बेचने निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा।
परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच मंगलवार की सुबह उसकी लाश (Death due to cold) कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनच-43 से लगे रानी बगीचा के पास राहगीरों ने देखी।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने शव (Death due to cold) देखकर उसकी पत्नी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पत्नी व अन्य परिजन घटनास्थल व अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें

Cemetery dispute: कब्रिस्तान विवाद: कलेक्टर से ग्रामीण बोले- दफन मुर्दों को भी उखाड़ दिया जा रहा, की जा रही है खेती

Death due to cold: ठंड से मौत की आशंका

ग्रामीण की ठंड से मौत (Death due to cold) की आशंका जताई जा रही है। इन दिनों सरगुजा जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच उसने सिर्फ टी-शर्ट व जींस पहन रखा था। बताया जा रहा है कि उसने शराब भी पी रखी थी। उसका अकड़ा हुआ शरीर देख लोग ठंड से मौत की बात कह रहे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।

Hindi News / Ambikapur / Death due to cold: टी-शर्ट-जींस में रातभर पड़ा रहा अधेड़, सुबह मिली अकड़ी हुई लाश, ठंड से मौत की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.