scriptमां ने दरवाजे के नीचे से बाथरूम में झांका तो नजर आया बेटी का पैर, तोड़कर भीतर घुसे तो उड़ गए होश | Daughter suicide to hang in bathroom | Patrika News
अंबिकापुर

मां ने दरवाजे के नीचे से बाथरूम में झांका तो नजर आया बेटी का पैर, तोड़कर भीतर घुसे तो उड़ गए होश

सुबह उठते ही बाथरूम में चली गई बेटी, काफी देर तक नहीं निकलने पर मां को हुआ संदेह, पुलिस ने घर से बरामद किया सुसाइड नोट

अंबिकापुरJan 21, 2019 / 08:53 pm

rampravesh vishwakarma

Hanging

Suicide to hanging

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह एक युवती ने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवती ने जिस वक्त फांसी लगाई इस दौरान घर में मां सब्जी काट रही थी। वहीं 2 छोटे भाई अपने कमरे में सो रहे थे। काफी देर होने के बाद जब युवती बाथरूम से नहीं निकली तो मां ने दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला।
जब परिजन बाथरूम का दरवाजा तोड़े तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। युवती का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


गोधनपुर निवासी प्रीति सिंह पिता मनोज सिंह 21 वर्ष का शव सोमवार की सुबह उसे घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7 बजे युवती के पिता घूमने चले गए। मां शांति देवी घर के आंगन में सब्जी काट रही थी। युवती के 2 छोटे भाई अपने-अपने कमरे में सो रहे थे।
इसी दौरान युवती अपने कमरे से सो कर उठी और सीधे बाथरूम में चली गई। काफी देर होने का बाद भी जब वह बाथरूम से नहीं निकली तो मां ने पहले आवाज लगाई। इसके बाद भी युवती ने दरवाजा नहीं खोला। फिर मां ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से किसी भी प्रकार की हलचल नहीं हुई।
तब मां ने बाथरूम के दरवाजे के नीचे से झांक कर देखा तो युवती का झूलता हुआ पैर दिखाई दिया। मां को अनहोनी का अंदेशा हुआ, वह अपने दोनों बेटे और पड़ोसियों को बुलाकर लाई। इसके बाद सभी ने मिलकर जैसे ही बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गए। युवती का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था।

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
घटना की सूचना परिजन ने गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर मामले की छानबीन करने में जुट गई। पुलिस की टीम ने युवती के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है।
हालांकि सुसाइट नोट में क्या लिखा है पुलिस इस बात का अभी खुलासा नहीं किया है। गांधीनगर पुलिस मर्ग कायम कर सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Ambikapur / मां ने दरवाजे के नीचे से बाथरूम में झांका तो नजर आया बेटी का पैर, तोड़कर भीतर घुसे तो उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो