अंबिकापुर

Video: जेट प्लेन से दरिमा एयरपोर्ट पर उतरी जय-वीरू की जोड़ी, सीएम बोले- रायपुर, बनारस व दिल्ली के लिए रहेगा फोकस

CM in Darima Airport: मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में जेट प्लेन से उतरते ही सीएम भूपेश बघेल का हुआ स्वागत, सीएम ने रनवे और एयरपोर्ट का निरीक्षण कर कहा कि बेहद अच्छा बना है रनवे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी रहे मौजूद

अंबिकापुरMay 06, 2023 / 05:33 pm

rampravesh vishwakarma

CM Bhupesh Baghel and Health Minister TS Singhdeo in Darima airport

अंबिकापुर. CM in Darima Airport: सीएम भूपेश बघेल शनिवार की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा में जेट प्लेन से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ पहुंचे। यहां पहुंचते ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। सीएम ने एयरपोर्ट व रनवे का निरीक्षण किया और कहा कि बेहद अच्छा एयरपोर्ट बना है। पूर्व में हम लोगों ने हिचकोले खाते हुए यहां लैंडिंग की थी, लेकिन अब पूरी तरह से समतल है। 9-12 मई को डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेगी। डीजीसीए से लाइसेंस मिलने के बाद यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। सीएम ने कहा कि रायपुर, बनारस सहित दिल्ली के लिए यहां से फ्लाइट चलने पर जोर दिया जाएगा, ताकि इसका लाभ सरगुजा संभाग के लोगों को मिल सके।

इस दौरान औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, अनुसूचित जनजातीय आयोग के अध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, सामरी विधायक चिंतामणी महाराज, महापौर डॉ. अजय तिर्की, डीसीसी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, कलेक्टर कुंदन कुमार, आईजी रामगोपाल गर्ग, एसपी भावना गुप्ता, जिपं सीईओ विश्वदीप सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व लोग उपस्थित थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8kpvss
1974 में पहली बार पूर्व पीएम इंदिरा गांधी उतरी थीं यहां
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दरिमा एयरपोर्ट बारे में बताया कि एयरपोर्ट 1950 के बाद का है। सबसे पहले 1974 में पहली बार इंदिरा गांधी ने यहां लैंडिंग की थी। उस समय यह हवाई पट्टी थी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ट्रेन की हालत जहां खराब है, वहीं अंबिकापुर को एयरपोर्ट से जोडऩा एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट काफी सुविधाजनक है। आवश्यकता पडऩे पर इसकी लंबाई और बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए मैंने अधिकारियों से चर्चा कर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।
पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट काफी सुविधाजनक है। 364 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस एयरपोर्ट पर 72 सीट विमान के साथ-साथ कई अन्य विमान भी उतर पाएंगे, इससे पर्यटक के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा। सरगुजा संभाग पूरे देश में सबसे खूबसूरत स्थल के रूप में जाना जाता है। एयरपोर्ट की सुविधा हो जाने से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगी।
CM Bhupesh Baghel in Darima airport
खडग़े की हत्या के बयान पर मौन क्यों है पीएम मोदी
सीएम से पत्रकारों ने सवाल किया कि भाजपा यह आरोप लगा रही है कि एयरपोर्ट की योजना केंद्र सरकार की है जिसमें कांग्रेस अपना श्रेय ले रही है। इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि 48 करोड़ रुपए तो हमने दिया है। इसकी एक्सटेंशन के लिए पैसा हम लगा रहे हैं और आगे काम होना है। इस एयरपोर्ट में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह राज्य सरकार के पैसों से हुए हैं। केंद्र सरकार का इसमें कुछ नहीं लगा है।
वहीं कर्नाटक चुनाव में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आतंकवादियों का सपोर्ट करने का दावा करने के सवाल पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि मजदूर से कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने मलिकार्जुन खडग़े को भाजपा के प्रत्याशी ने हत्या करने की धमकी दी है।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री चुप क्यों है, कर्नाटक में चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का कन्नड़ में आवाज रिकॉर्डेड है। इसमें वे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी हार रही है और हताशा में हत्या करने तक में उतर आई है।

Breaking: Video: दरिमा एयरपोर्ट में हुई फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग, कैप्टन ने कहा- काफी खूबसूरत रनवे, जानिए कितना होगा किराया


रायपुर के बाद दूसरा सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि एक दशक से लंबित बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होती दिखाई दे रही है। मां महामाया एयरपोर्ट का लाइसेंस मिलते ही एटीआर विमान के साथ 72 सीटर विमान यहां उतर सकेगा। ऐसे में अंचल के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। काफी कम समय के अंदर डीजीसीए (DGCA) के मानक के अनुसार रनवे तैयार किया गया है।
यह एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे खूबसूरत व सुविधा वाला एयरपोर्ट है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सीएम ने मां महामाया एयरपोर्ट के रूप में अंबिकापुर को नई पहचान देने का काम किया है। सरगुजा अंचल के लोग वर्षों से इसकी बाट जोह रहे थे। सीएम भूपेश बघेल द्वारा दिल खोलकर दी गई राशि से सुविधाजनक एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है जो स्वागत योग्य है।

Hindi News / Ambikapur / Video: जेट प्लेन से दरिमा एयरपोर्ट पर उतरी जय-वीरू की जोड़ी, सीएम बोले- रायपुर, बनारस व दिल्ली के लिए रहेगा फोकस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.