Dakshinmukhi Hanuman mandir: कलेक्टोरेट परिसर में दक्षिणमुखी भव्य हनुमान प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा, नाम रखा इच्छापूर्ति मंदिर
Dakshinmukhi Hanuman mandir: कलेक्टोरेट परिसर में भव्य मंदिर का कराया गया है निर्माण, कलेक्टर विलास भोसकर थे मुख्य यजमान, कलेक्टर के माता-पिता समेत कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी हुए शामिल
अंबिकापुर. कलेक्टोरेट परिसर में भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा (Dakshinmukhi Hanuman mandir) की गई। इसमें मुख्य यजमान के रूप में कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर रहे। उन्होंने पत्नी के साथ विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित शहर के अन्य लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।
कलेक्टोरेट परिसर में जैव प्रयोग शाला प्रशिक्षण केंद्र परिसर में भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है। बजरंग बली की प्रतिमा का मुख दक्षिण दिशा की ओर है इसलिए उन्हें दक्षिणमुखी (Dakshinmukhi Hanuman mandir) कहा गया है, जो धार्मिक मान्यता के अनुसार काफी महत्व वाला माना जाता है।
रविवार को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा विधि-विधान से की गई। इसमें मुख्य यजमान सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने पत्नी के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान कलेक्टर के माता-पिता भी उपस्थित रहे।
Dakshinmukhi Hanuman mandir: राजस्थान से मंगाई गई है प्रतिमा
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिनभर भक्ति और उल्लास का माहौल रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर और प्रशिक्षण केंद्र मार्ग में आकर्षक पेवर ब्लॉक भी लगाए जा रहे हैं। मंदिर में स्थापित दक्षिणमुखी हनुमान की प्रतिमा राजस्थान से सफेद संगमरमर की मंगाई गई है।
रखा गया इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर
ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिणमुखी हनुमान (Dakshinmukhi Hanuman mandir) दिल से मांगी गई हर इच्छा की पूर्ति करेंगे। इस वजह से इनका नाम इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर रखा गया है। हनुमान मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Hindi News / Ambikapur / Dakshinmukhi Hanuman mandir: कलेक्टोरेट परिसर में दक्षिणमुखी भव्य हनुमान प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा, नाम रखा इच्छापूर्ति मंदिर