bell-icon-header
अंबिकापुर

विशालकाय गुब्बारे में गैस भरने के दौरान फट गया सिलेंडर, 6 युवक और 33 स्कूली बच्चे घायल

Cylender blast: शहर के विवेकानंद स्कूल परिसर में विशाल गुब्बारे में भरी जा रही थी गैस, अचानक सिलेंडर फटने से हुई घटना, घायलों को निजी अस्पतालों में कराया गया है भर्ती

अंबिकापुरOct 12, 2023 / 04:07 pm

rampravesh vishwakarma

Children injured in cylender blasting case

अंबिकापुर. Cylender blast: दशहरे पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर युवाओं के एक समूह द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान घड़ी चौक स्थित विवेकानंद स्कूल परिसर में विशालकाय गुब्बारे में गुरुवार की दोपहर गैस भरी जा रही थी। गैस भरने के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया। हादसे में हवा भरने वाला एक कर्मचारी के अलावा तैयारी में लगे 5 युवक व करीब 3 दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही कलेक्टर व एसपी स्कूल परिसर में पहुंचे और सभी घायलों को शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अधिकांश बच्चों को मामूली चोटे आई हैं।

दशहरे पर होने वाले आयोजन को लेकर युवाओं द्वारा शहर के घड़ी चौक के पास विशालकाय गुब्बारा हवा में लटकाया जाना था। इसके लिए विवेकानंद स्कूल परिसर में गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गुब्बारा फुलाया जा रहा था।
इसी दौरान तेज आवाज के साथ अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे उड़े धूल-कण व गिट्टियों से गुब्बारा फुलाने वाला एक कर्मचारी समेत 6 युवक व स्कूल परिसर में खड़े 33 बच्चे घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर कुंदन कुमार, एसपी सुनील शर्मा समेत तैयारी में लगे अन्य युवा वहां पहुंचे।

छत्तीसगढ़-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा ट्रक, तलाशी में मिला 92 किलो गांजा, कीमत है 13.80 लाख, तस्कर गिरफ्तार


घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
एसपी-कलेक्टर के निर्देश पर घायल 6 युवकों को कमलेश नेत्रालय, लाइफ लाइन हॉस्पिटल व स्कूली बच्चों को मासूम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया।
Accident
33 स्कूली बच्चों में से सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है। इसके अलावा 2 युवकों को थोड़ी ज्यादा चोटें आई हैं। हालांकि उन्हें कितनी चोटें लगी हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

Hindi News / Ambikapur / विशालकाय गुब्बारे में गैस भरने के दौरान फट गया सिलेंडर, 6 युवक और 33 स्कूली बच्चे घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.