अंबिकापुर

प्रदेश के तीसरे साइबर थाने का सीएम व गृहमंत्री ने किया शुभारंभ, नवीन तकनीक से लैस है थाना

Cyber police station: संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पुलिस कंट्रोल रूप में रेंज स्तरीय साइबर थाने का सीएम व गृहमंत्री ने ऑनलाइन किया शुभारंभ, साइबर फ्रॉड की घटना में आएगी कमी, निरीक्षक रजनीश सिंह को मिली थाने की कमान

अंबिकापुरAug 10, 2023 / 08:16 pm

rampravesh vishwakarma

Cyber police station staff with IG and SP

अंबिकापुर. Cyber police station: सरगुजा रेंज में बढ़ते साइबर फ्रॉड की घटना में कमी लाने के उद्देश्य से रेज स्तरीय साइबर थाना अंबिकापुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में बनाया गया है। इसका शुभारंभ गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा ऑनलाइन किया गया। यह प्रदेश के तीसरा साइबर थाना है। इस दौरान कमिश्नर शिखा राजपूत तिवारी, आईजी अंकित गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि साइबर रेंज थाने के संचालन से साइबर फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी एवं ऐसे मामलों में साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई से आमजनों को लाभ दिलाने में सहायता प्राप्त होगी। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में साइबर रेंज थाना होने पर आपसी समन्वय बेहतर होने से कार्रवाई शीघ्र होगी।
सरगुजा रेंज में साइबर रेंज थाना की शुरुआत भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि आज का दिन सरगुजा पुलिस एवं रेंज के जिलों के लिए महत्वपूर्ण हैं। आज से साइबर क्राइम एवं उसके निराकरण हेतु विशेष प्रशिक्षित टीम के साथ नवीन तकनीक से लैस अपनी एक विशेष थाना का लाभ हम सभी को मिलेगा।
हम सभी को मिलकर ऐसी व्यवस्था बनानी होगी जिससे आम नागरिक स्वयं जागरूक हों और ऐसी घटनाओं को रोकने मेें स्वयं सक्षम हों। आईजी ने बताया कि ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से होने वाले फ्रॉड की शिकायत पूर्व की तरह जिले के संबंधित थानों एवं साइबर सेल में स्वीकार करने के साथ ही उनका निराकरण किया जाएगा।
रेंज साइबर थाना द्वारा जिले के थानों को आवश्यक तकनीकी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। समारोह के दौरान नगर निगम कमिश्नर अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह शामिल रहे।
Cyber police station
अपराध के तरीकों में आया है परिवर्तन
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में हम सभी तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं, तकनीक का प्रयोग कर घंटों का काम चंद मिनटों में किया जा रहा है। इसके साथ ही बदलते परिवेश के साथ अपराध एवं अपराधियों के तरीकों में भी परिवर्तन आया है। पहले अपराध का तरीका सामान्य था जो अब धीरे-धीरे पूरी तरह से बदल चुका है।
उक्त परिवेश में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नवीन साइबर रेंज थाना की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। तकनीकी रूप से प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी कर्मचारी के पदस्थापना पर जिलेवासियों को उक्त थाना के संचालित होने से लाभ मिलने की बात बताई गई।

लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही युवती की हत्या, थाने जाकर मांगी पति से सुरक्षा, घर लौटते ही हुआ कत्ल


रेंज साइबर थाना के संचालन के लिए जारी की गई है एसओपी
शुभारंभ समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा साइबर रेंज थाना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा रेंज साइबर थाना के संचालन के लिए एसओपी जारी किया गया है।
रेंज साइबर पुलिस थाना में साइबर अपराध से संबंधित ऐसे प्रकरण जिनमें अत्यधिक राशि की हानि हुई हो अथवा अत्यंत जटिल प्रकृति की हो, पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा व नियंत्रक पुलिस महानिरीक्षक की अनुमति से प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर मामले में विवेचना की जाएगी।

एक स्कूटी पर आत्मानंद स्कूल के 4 छात्रों का स्टंट करते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


साइबर रेंज थाने की कमान निरीक्षक रजनीश सिंह को
साइबर रेंज थाना में कुल 10 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम विभिन्न नवीन तकनीक से लैश होकर साइबर अपराधों का त्वरित निराकरण करेगी। साइबर रेंज थाने की कमान निरीक्षक रजनीश सिंह को दी गई है। इसके साथ ही 1 उप निरीक्षक, 3 प्रधान आरक्षक एवं 5 आरक्षक का बल साइबर रेंज थाने मे पदस्थ किया गया है।

Hindi News / Ambikapur / प्रदेश के तीसरे साइबर थाने का सीएम व गृहमंत्री ने किया शुभारंभ, नवीन तकनीक से लैस है थाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.