कोतवाली पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर के दर्रीपारा निवासी ईला शर्मा पिता नरेंद्र शर्मा उम्र 48 वर्ष की रेखांकन कॉलोनी में फ्लैट है। उसे किराए पर देने के लिए ईला ने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। विज्ञापन देख कर रणदीप सिंह नामक व्यक्ति खुद को आर्मी का नायब सूबेदार होना बताते हुए किराए पर मकान लेने के लिए तैयार हो गया और नेट बैंकिंग के माध्यम से किराए का पैसा अदा करने के लिए बैंक डिटेल मांगा।
राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार
पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। एसपी भावना गुप्ता द्वारा इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए एएसपी विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में साइबर सेल व थाना अम्बिकापुर की संयुक्त विशेष टीम भरतपुर, राजस्थान रवाना की गई।
आरोपियों से दो लाख 40 हजार रुपए बरामद
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ओएलएक्स (OLX) के माध्यम से 21 व 22 अपै्रल 2022 को मकान किराए पर लेने के नाम पर आर्मी का फर्जी अधिकारी बन कर अम्बिकापुर की महिला से बातचीत कर ऑनलाइन ठगी (Online Swindle) करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों से ठगी की रकम 2 लाख 40 हजार रुपए, 3 नग मोबाइल जब्त किया है।