17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime : साढ़े चार लाख के नशीले पदार्थों के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

कोतवाली व दरिमा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Ambikapur Patrika news

A woman who is accused

अंबिकापुर. कोतवाली व दरिमा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन व गांजे के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने 210 नग नशीले इंजेक्शन व गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि दरिमा पुलिस ने २३९ नग नशीले इंजेक्शन के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। महिला कार में नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही थी। दोनों प्रकरणों में जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत लगभग साढ़े चार लाख बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों प्रकरणों के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

जानकारी के अनुसार ११ अपै्रल को कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार को मुखबिर से जानकारी मिली कि शहर के घुटरापारा नहर के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थ बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर झोले की तलाशी ली तो २१० नग नशीले इंजेक्शन व ७०० ग्राम गांजा पाया गया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है। जब्त नशीले पदार्थों की कीमत २ लाख २४ हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी विक्रम गढ़वाल पिता रूपसाय गढ़वाल उम्र 40 साल निवासी खैरबार पुराना पंचायत भवन के पास थाना अम्बिकापुर के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

यह भी पढ़ें: PDS rice scam: पीडीएस का 44 क्विंटल चावल किया गबन, जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर हुई एफआईआर

२३९ नग नशीले इंजेक्शन के साथ महिला पकड़ाई

दरिमा थाना प्रभारी शशिकान्त सिन्हा को १२ अपै्रल को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक महिला कार में नशीले इंजेक्शन रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रही है। सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ ग्राम ससकालो पहुंचकर संदिग्ध महिला की कार की तलाशी ली। कार की डिक्की में २३९ नग नशीले इंजेक्शन पाए गए जिसे पुलिस ने जब्त किया है। जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत २ लाख २८ हजार रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आरोपी आरती सोनी पति मनोज सोनी उम्र 35 वर्ष ग्राम खैरबार हाई स्कूल के सामने हाल मुकाम ग्राम ससकालो थाना दरिमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।